क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश से नदी और नाले उफान पर:-
खैरागढ़ — क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश से नदी और नाले उफान पर है खैरागढ़ अंचल में प्रधानपाठ बैराज और बांध
नवागांव डैम वर्षा जल से लबालब है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुये और बारिश की संभावना के चलते जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए
हुए है। खैरागढ़ में बारिश का कहर आफत बन बरसी है, लगातार 16 घंटे मूसलाधार बारिश से खैरागढ़ क्षेत्र से होकर बहने वाली अमनेर,पिपरिया व मुस्कान नदी सहित छोटे बड़े सभी नदी नाले उफान पर है वहीं खैरागढ़ नगर सहित नदी किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में है। संगीत नगरी खैरागढ़ की सड़कों पर पानी भर गया है वहीं एक ही दिन की बारिश ने यहां नगर विकास की पोल खोल दी है। रात भर झमाझम बारिश की वजह से नगर के दो प्रमुख वार्डों का संपर्क नगर से टूट गया जिसमें नया टिकरापारा और शिव मंदिर रोड की ओर मोती नाला पर बने दोनों पुलिया पानी में डूब गये है। दोनों वार्डों में निवासरत सैकड़ों परिवार का नगर से संपर्क टूट गया है। यहां 2005 और 06 में आई बाढ़ के बाद से ही नए पुल निर्माण की मांग हो रही है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है। टिकरापारा में पुल को लेकर सेतु निगम से 8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया था लेकिन वह नई सरकार के गठन के साथ ही रिजेक्ट हो गया है।
निचली बस्तियों में निवासरत मकानों को कराया गया खाली
आमनेर नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही दाऊचौरा रपटा डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। इसके बाद प्रशासन ने कारवाई करते हुए मुनादी कराई और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा। पुराने बस स्टैंड, अंबेडकर वार्ड, दाऊचौरा, सांस्कृतिक भवन के पीछे नदी के दोनों किनारों पर सैकड़ों परिवार का बसेरा है। रात भर की बारिश से पूरा परिवार हताश और परेशान है वहीं रपटा में पानी बढ़ने ही प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आनन- फानन में लोगों चेतावनी देते हुए मकान और दुकान खाली करने के निर्देश जारी किए है।