*दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया युवक कुकरा पाठ नदी में डूबा..
खैरागढ़–दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गातपार् जंगल इलाके के कुकरा पाठ गया 19 वर्षीय युवक पानी में डूब गया! घटना शनिवार दोपहर बाद की है ! मौके पर पहुंची गातापार् पुलिस ने आसपास के गांव के मछुआरो से युवक की तलाश करवाई लेकिन देर शाम तक युवक का पता नही चल पाया! पुलिस ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी है शाम तक टीम मौके पर नही पहुंची है!
गातापार् थाना प्रभारी मोरध्वज् देशमुख ने बताया कि सिविल लाइन खैरागढ़ निवासी पीयूष आर्या 19 वर्ष अपने तीन दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने कुकरा पाठ गया था! इस दौरान लगभग तीन बजे के आसपास कुकरा पाठ नदी में उतरने और नहाने के चलते पीयूष गहरे पानी में चला गया! साथियों ने पीयूष को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया! दोस्तो ने ही घटना की जानकारी गातापार् पुलिस को दी! मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने जवानों और स्थानीय मछुआरो के सहयोग से पीयूष की खोजबीन करवाई लेकिन सफलता नही मिली! बचाव दल को जानकारी देकर बुलाया गया है! शाम छह बजे तक बचाव दल मौके पर नही पहुंच पाया था! दल के आने के बाद फिर पीयूष की खोजबीन शुरू होगी! गातापार् थाना प्रभारी मोरध्वज् देशमुख ने बताया कि टीम आने के बाद खोजबीन जारी रखी जायेगी!मौके पर पुलिस, युवक के परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद हैं