[the_ad id="217"]

आदिवासी युवक की करेंट से मौत विभागीय जांच की कार्यवाही अब तक नहीं:-

 

विभागीय जांच में छूट रहे पसीने:–

पीएम रिपोर्ट में करेंट से हुई मौत का खुलासा:-

मामला दबने सिर्फ एई को ही किया निलंबित :-

खैरागढ़ –शहर के कलेक्टर बंगले के सामने ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग के दौरान करंट से आदिवासी युवक के मौत के मामले में अब बिजली विभाग इसे ठंडे बस्ते में डालकर अधिकारियों और ठेकेदार को बचाने में जुट गया है।

मामला दबाने सिर्फ एई को ही किया निलंबित :-

हादसे के के बाद दबाव में मौके पर मौजूद रहे एई संदीप सोनी को तो निलंबित कर दिया गया है लेकिन मामले में अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बजाय उन्हें बचाने का खेल जारी है।

अधिकारी एवं ठेकेदार को बचाने की कोशिश:–

मामले में विद्युत मंडल के शहर जेई सत्यम शर्मा और मृतक ठेका कर्मी संतोष मंडवी से काम कराने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई रोकने बड़ा खेल किया जा रहा है। 25 मई को हुए हादसे के बाद से अब तक शेष पर कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने मामले में अब तक जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नहीं की हैं।

अभी तक विभागीय जांच नहीं:-

वही बिजली विभाग की जांच भी शुरू नहीं हो पाई है। जानकारी लेने पर बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन कार्रवाई में एक-दूसरे पर जांच रिपोर्ट नहीं मिलने का हवाला देकर मामला थीपते नजर आए।

जेई ने दी थी लाइन बंद
करने की जानकारी:-

25 मई को शहर के कॉलेज फीडर बंद कर मरम्मत कार्य किया जाना था। इस दौरान कलेक्टर बंगले के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर को भी शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई की जानी थी। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत के दौरान इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन मौके पर एई संदीप सोनी ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर ठेकेदार एचडी शर्मा से उनके ठेका कर्मी मांगे और कार्य शुरू कराया। इस दौरान शहर जेई सत्यम शर्मा ने उस ट्रांसफॉर्मर की पूरी लाइन बंद होने की जानकारी दी। जिसके बाद ठेका कर्मी को बिना सुरक्षा मानकों के सीधे ट्रांसफॉर्मर में चढ़ाया गया। लेकिन वहाँ एक लाइन चालू होने के चलते ठेका कर्मी संतोष मंडावी करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिरकर उसकी मौत ही गई। मामले को बदलने पहले विद्युत मंडल करंट नहीं होने का हवाला देते रहा। लेकिन मृतक के पीएम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा किए जाने के पहले केवल एई को निलंबित तो कर दिया बाकी शेष मामले को रफा-दफा करने का प्रयास जारी है।

पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत का खुलासा अफसर थोप रहे जवाबदारी:–

करंट से मौत के मामले में पुलिस और बिजली विभाग एक दूसरे पर कार्रवाई की जानकारी नहीं मिलने का हवाला देकर मामले को दबा कर बैठ गए है। पुलिस प्रशासन मामले में बिजली विभाग से हादसे का जांच प्रतिवेदन नहीं आने का हवाला देकर कार्यवाही नहीं होना बता रहा हैं। तो दूसरी ओर बिजली विभाग विभागीय जांच शुरू ‌नही हो पाना बता रही।दोनो विभाग एक दूसरे से रिर्पोट नहीं मिलने के चलते कार्रवाई से बच रहे है।

बिना सुरक्षा उपकरण के करा रहे थे काम :–

हादसे में ठेकेदार के ठेका कर्मचारी भी बिना किसी सुरक्षा मानकों के ही काम कर रहा था। अधिकारियों की मांग पर ठेकेदार ने ठेका कर्मी को काम पर भेज दिया। लेकिन कार्य के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा और उससे संबंधित उपकरण किसी भी ठेका कर्मी के पास उपलब्ध नहीं था। ये सीधे-सीधे ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है। करंट से मौत के बाद ठेकेदार ने सारी जवाबदारी विभागीय अधिकारी पर डाल कर अपने आप को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सबसे बड़ी लापरवाही ठेकेदार की सामने आई है। बताया गया कि मामले में कार्रवाई से बचने ठेकेदार के आदमी पुलिस और बिजली विभाग के रोजाना चक्कर लगाकर हादसे में पाक साफ बचने एड़ी चोटी एक करने में जुटे है। इधर पुलिस विभाग भी हादसे के बाद मामले जांच प्रतिवेदन के नहीं मिलने चलते कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।

अधिकारियों ने पहले कर्मी की मौत को ट्रांसफार्मर से उतरते समय नीचे गिरकर मौत होना बताया था:–

जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने थाने में दिये गये प्रतिवेदन में बताया कि ठेकेदार एस.डी.शर्मा द्वारा 11 केवी कॉलेज फिडर में आवश्यक परमिट लेकर कार्य संपादित कराया जाना बताया गया था एवं उक्त कार्य मृतक ठेका कर्मी संतोष मंडावी द्वारा किया जाना एवं कार्य कर नीचे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर जाना बताया गया। अधिकारी द्वारा 11 केवी लाइन एवं एल.टी. की सप्लाई को बंद होना बताया गया था। जोकि पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत होना पुख्ता होने के बाद पूरी तरह से उल्टी साबित हुई।

निलंबित एई का बयान दर्ज:-

निलंबित एई संदीप सोनी ने अपने दिए गए बयान में बताया कि
25.05.2024 को 11 के.व्ही कालेज फीडर का मेंटेनेन्स कार्य किया जाना था साथ ही फीडर शटडाऊन होने के कारण कार्यपालन अभियंता के निर्देशानुसार अन्य कार्य भी इसी शटडाऊन में लाईन एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य ठेकेदार के माध्यम से सुपर विजन में किया जाना था। उक्त कार्य निश्चल जैन के द्वारा सुपर विजन में ठेकेदार एस.डी शर्मा द्वारा किया जाना था। इस कार्य हेतु कार्यानुमति क्र. 223 दिनांक 16.04.2024 है। लोक-सभा चुनाव के कारण इस फीडर में स्ट्रांग रूम होने के कारण फीडर में परमिट लिये जाने में कार्यपालन अभियंता द्वारा मना किया गया था।
कनिष्ठ अभियंता सत्यम शर्मा द्वारा मुझे फोन करके बुलाया गया कि कार्य में कुछ दिक्कत हो रही है. तो आप आईये।मै लगभग सुबह 10.35 मिनट पर पहुंच गया था। मै दुर्घटना समय से मात्र 5 मिनट पहले ही पहुंचा था। दिनांक 25.05.2024 को लगभग समय सुबह 10:40 पर कार्य के दौरान स्थान गायत्री नगर खैरागढ़ में ठेकेदार के कर्मी संतोष मंडावी पिता काशी मंडावी ग्राम-सिवनी उम्र 26 वर्ष को डी.पी. पोल से नीचे उतरते समय उस ट्रांसफार्मर के दुसरी ओर लगी एल. टी लाईन के न्यूटल में हाथ स्पर्श होने पर झटके से हाथ को हटाया गया और वह असंतुलित होकर ट्रांसफार्मर डी.पी. से नीचे गिर गया। जिससे उसे कमर व सिर पर गंभीर चोट लगी थी एवं उसके शरीर पर हाथों व पैरों में जलने का कोई निशान नहीं था। मेरे द्वारा उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया जहा डॉक्टर के द्वारा जाँच पश्चात् उसे मृत घोषित कर दिया गया।
11 केव्ही फीडर मेंटेनेन्स कार्य में कनिष्ठ अभियंता द्वारा कर्मचारियों को कार्य आबटित किया गया था। कार्य स्थल पर पूर्व से कनिष्ठ अभियंता सत्यम शर्मा मौजूद थे एवं कार्य हेतु विधिवत 11 केव्ही शटडाऊन कनिष्ठ अभियंता द्वारा ही लिया गया था एवं संबंधित सभी एल.टी लाईन भी उसी के द्वारा बंद करवायी गई थी। संभवतः ऐसा प्रतीत होता है मौसम गर्म होने के कारण तार में हाथ लगाते ही हाथ झटक गया और उसका शारीरिक संतुलन बिगड़ने से वह ऊपर से नीचे गिरा एवं दुर्घटना घटित हुआ।

ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण का उपयोग नहीं:–

इस कार्य को ठेकेदार एस.डी. शर्मा द्वारा कार्यादेश के अंतर्गत किया जा रहा था, जिसमें 11 के.व्ही कालेज फीडर नियमानुसार परमिट लिया गया था। कार्य के दौरान लाईन को डिस्चार्ज राड से डिस्चार्ज किया गया था। चुकि कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना था इसलिए सुरक्षा उपकरण ठेकेदार द्वारा प्रदान किया जाना था। उपसंभाग द्वारा ठेकेदार को कोई सुरक्षा उपकरण प्रदाय नहीं किया जाता है। जब ठेकेदार का कर्मी संतोष मंडावी क्रेन से पोल को चैन से बाधने हेतु पूर्व से चढ़ा हुआ था उसी दौरान में कार्य स्थल पर पहुंचा था उसी समय तत्काल यह घटना घटित हो गयी जिसके कारण ठेकेदार / गैंगलीडर राजु कंवर को निर्देशित करने का समय नहीं मिल पाया। उक्त घटना में उपसंभाग के कर्मचारी या मेरे द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा उपकरण के उपयोग में लापरवाही नहीं बरती गई है। लेकिन ठेकेदार / गैंगलीडर द्वारा सुरक्षा उपकरण के सही उपयोग नहीं किये जाने के कारण घटना घटित हुई है।

 

मामले में पीड़ित परिवारों से मुआवजा संबंधित दस्तावेज मंगा ली गई है, मृतक की मृत्यु प्रमाण पत्र अप्राप्त थी जो प्राप्त हो गई है। शासन स्तर पर प्रकरण तैयार करने कार्रवाई जारी है।विभागीय जांच व बयान के आधार पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

ए.के.द्विवेदी
ईई छ.ग.राज्य वि.मं खैरागढ़

 

हादसे से संबंधित पीएम रिपोर्ट पीड़ितो को दे दी गयी है। बिजली विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोरध्वज देशमुख
थाना प्रभारी खैरागढ़

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET