[the_ad id="217"]

केसीजी जिले सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल:

शासकीय विभाग ही बिजली कंपनी को दे रहे झटका:-

16 करोड़ का भुगतान शेष, हर माह लाखों में बढ़ रहा अधिभार:-

खैरागढ़। नवीन केसीजी जिले में शासकीय विभागों का बिजली बिल समय पर जमा नहीं हो रहा है। 36 कार्यालयों में गिनती के ऑफिस के ही बिजली बिल जमा हुआ है। सबसे ज्यादा बकाया ग्राम पंचायतों के नल जल कनेक्शन का है। इसके बाद ग्राम पंचायतों में जलने वाली बत्ती का भी बिल बकाया है। इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनपद पंचायत में बिल बकाया है।
बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया है, मगर अब तक बिल जमा नहीं हो सका है। ऐसे में कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम दिया गया है। बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने पर बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाकर कनेक्शन काट दिया जाता है। बकाया राशि में हर माह अधिभार भी जोड़ा जाता है। इसके बाद विभाग द्वारा भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाता है। इधर केसीजी जिले में शासकीय ऑफिसों का बिल कई माह से लंबित है। ऐसे में बिल लाखों में पहुंच गया है। पूरे विभाग में करीब 15 करोड़ 99 लाख 97 हजार 365 रूपए हो गया है।

हर माह 1.5 प्रतिशत अधिभार :–

इस बकाया बिल का हर माह अधिभार 1.5 प्रतिशत के रूप में लाखों तक पहुंच रहा है। इसमें नगर पालिका, पंचायत से लेकर पुलिस विभाग, जेल विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत करीब 36 विभाग शामिल हैं जिसमें में गिनती के विभागों ने ही बिजली बिल जमा किया है। हर माह 1.5 प्रतिशत अधिक का अधिभार तय समय में बिजली बिल नहीं पटाए जाने पर विभाग द्वारा लगाया जाता है। ऐसे में जिले के शासकीय विभाग समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है। बकाया बिल करीब 15 करोड़ 99 लाख है, इसका हर माह अधिभार 1.5 प्रतिशत अधिक बढ़ रहा है। बिल का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है जिसके कारण बेवजह अधिभार के नाम पर राशि देना होगा।

तो काटी जाएगी बिजली:–

हर माह बिजली बिल का अधिभार बढ़ रहा है। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा विभागों को बकाया भुगतान के लिए पत्र जारी किया गया है। विभागों द्वारा शासन से राशि प्राप्त होने पर ही भुगतान किया जाता है। ऐसे में बिजली बिल की राशि करोड़ों में पहुंच गयी है। जनवरी माह में पत्राचार किया गया था। अब नहीं पटाने वालों को फिर रिमाइंडर पत्र भेजा जाएगा। नहीं पटाने की स्थिति में बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सकती है। कई बार नोटिस, फिर भी बिल बकाया जानकारी के अनुसार जिन विभागों का बिजली बिल बकाया है. उन्हें लगातार नोटिस भेजा जा रहा है किंतु इसके बाद भी भुगतान करने में विभाग रूचि नहीं ले रहे है अब बेवजह अधिभार के नाम पर राशि देना होगा। इन विभागों का हर माह बिजली बिल का अधिभार बढ़ रहा है। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा विभागों को बकाया भुगतान के लिए पत्र जारी किया गया है। मार्च माह में पत्रचार किया गया था अब नहीं पटाने वालों को फिर रिमाइंडर पत्र भेजा जाएगा। नहीं पढ़ाने की स्थिति में बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।

अधिभार भी बकाया पूरे जिले में करीब 15 करोड़ 99 लाख 97 हजार 365 रुपए हो गया है। इसमें जनपद पंचायत से लेकर पुलिस विभाग, जेल विभाग, वन विभाग, समेत कारीब 36 विभाग शामिल हैं, जिसमें से गिनती के विभागों ने ही बिजली बिल जमा किया है। वहीं अब इनका अधिभार भी करोड़ से अधिक हो चुका है।

विभागों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं:-

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से कई बार नोटिस देने के बाद भी बकायेदार बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। सीएसपीडीसीएल उनके खिलाफ कार्रवाई तो करती नहीं, लेकिन नुकसान की भरपाई के लिए आम उपभोक्ताओं का हजारों रुपये बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटने में जरा भी देरी नहीं करती।

इन विभागों पर इतना बिजली बिल बकाया:–

नगरी निकाय नल जल-33218230. रूपये
पुलिस विभाग- 10489335 रूपये नगरी निकाय सड़क बत्ती-9239237 रूपये
ग्राम पंचायत नल जल-80774586 रूपये
नगरी निकाय नगर पालिका-7090184 रूपये
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग-5668100. रूपये
स्कूल शिक्षा विभाग-861302 रूपये महिला एवं बाल विकास-2155380 रूपये
जल संसाधन विभाग-3114316 रूपये
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग-2425733 रूपये
वन विभाग-1076771 रूपये

ज्यादा बकाया होने पर प्रतिमाह बिल जमा करने के लिए पत्र जारी किया जा रहा है। जिन विभागों ने बिल जमा नहीं किया है, उन्हें रिमांइडर पत्र जारी किया जाएगा। भुगतान नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

छगन शर्मा, कार्यपालन अभियंता खैरागढ़ जिला केसीजी

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET