पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस हरसोलश के साथ मनाया गया
खैरागढ़:- डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ में दिनांक 14/02/2024 दिन बुधवार को विद्यालय परिसर में मातृ व पितृ पूजन दिवस एवं बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के पूजा अर्चना एवं समस्त शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा किया गया, तदोपरांत उपस्थित बड़ी संख्या में पालकों का सामुहिक रूप से छात्रों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। संस्था प्रमुख एवं विभिन्न शिक्षकों के द्वारा जीवन में माता पिता के महत्व व उनके प्रति कर्तव्यों का बोध कराते हुए जीवन में अनुशासित रहकर पालकों द्वारा बताएँ रास्तों पर चलने की बात कही गई । इस अवसर में छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था प्रभारी आर. एल. वर्मा, छात्र संघ प्रभारी अनुराग सिंह (वरिष्ठ व्याख्याता), शैलिनी सिंह (प्रधान पाठिका, आशीष मिश्रा, एल. आर. नेताम, सुनील कुमार गुनी, आरती साहनी, बिष्णु दास जोशी, हेमलाल कौशिक, चिरंज दास वर्मा, पुकेश्वर निषाद, डी. डी. टंडन, सीमा यादव, करुणा सिंह, सविता यादव सहित समस्त स्टोफ पालक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट व्याख्याता किरण सिंह के द्वारा किया गया । एवं पालकगण, अनिल यादव, कोमल राम साहू, संतोष वर्मा राजीव पटवा एवं ज्योती चंदेल उपस्थित थे।