मां सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर खैरागढ़ में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा संपन्न
खैरागढ़ :- मां सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर खैरागढ़ के छात्र छात्राओं द्वारा 14 फरवरी 2024 बुधवार को बसंत पंचमी उत्सव पर मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा किया गया। विद्यालय संचालक राजेंद्र सिंह चंदेल ने मां सरस्वती जी को गेहूं बाली,आम का बौर,चनाफल,पका बेर , श्रीफल भेंट कर अगरबत्ती, दीप से आरती किया। शिक्षिका भुनेश्वरी वर्मा सरस्वती स्तुति इस अवसर पर ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हेमलता मारकंडे, रोशनी यादव, अनीता निषाद, कामिनी, देवा सोरी,लक्ष्मी यादव व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राजेंद्र सिंह चंदेल ने ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु के महत्व को रेखांकित किया। बसंत उत्सव पर मां सरस्वती पूजा महत्तम को बताते हुए छात्र छात्राओं को आगामी 01 मार्च 2024 से विद्यालयीन परीक्षा की तैयारी करने कहा । शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजेंद्र सिंह चंदेल ने किया।