पुलिस थाना ठेलकाडीह एवम यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
खैरागढ़:- यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने एवं मृत्यु ,गंभीर चोट जैसी बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले के सभी थानों एवम यातायात शाखा खैरागढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ जिसके परिपालन में यातायात पुलिस खैरागढ़ एवं पुलिस थाना ठेलकाडीह द्वारा चालान नहीं समाधान का मूल मंत्र ध्यान में रखते हुए लोगों को हेलमेट लगाने के महत्व को बताते हुए हेलमेट लगाने से होने वाले क्षती एवं चालान से मुक्ति के बारे में बता कर पुलिस थाना ठेलकाडीह अंतर्गत ठेलकाडीह चौक पर चालान नहीं समाधान यातायात जागरूकता अभियान यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह एवम थाना ठेलकाडीह प्रभारी निरीक्षक आलोक साहू के नेतृत्व में चलाया गया। जिससे प्रेरित होकर राह में आने जाने वाले बिना हेलमेट लगाए 40 वाहन चालकों ने स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान को सफल बनाया है ।प्रथम चरण में इसी प्रकार के चालान नहीं समाधान जैसे यातायात जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसके पश्चात द्वितीय चरण में पुनः यातायात के नियमों के अवहेलना करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी इसकी भी समझाइश दिया जा रहा है।