[the_ad id="217"]

सिद्धबाबा जलाशय राज्य शासन की महत्वकांक्षी परियोजना, गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए काम जल्द पूर्ण कराएं— कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा

सिद्धबाबा जलाशय राज्य शासन की महत्वकांक्षी परियोजना, गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए काम जल्द पूर्ण कराएं— कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा

खैरागढ़:- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय एवं डेम साइट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय के निर्माण से डुबान क्षेत्र और किसानों से सहमति के बारे में जानकारी ली। वही डूबान क्षेत्र के भू—अर्जन एवं वन प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने निर्माणधीन नहर का निरीक्षण कर एजेंसी और विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि यह शासन की 220 करोड़ रूपये की लागत वाली महत्वकांक्षी परियोजना है। इससे जिले के 19 गांव के अलावा बेमेतरा और दुर्ग जिले के गांव भी लाभांवित होंगे। इस लिहाज से निर्माण कार्य में गुणवत्ता का खास ख्याल रखते हुए इसे प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किए।

गौरतलब है कि निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान विकासखंड में स्थित है। परियोजना का जल आवक क्षेत्र 122.86 वर्ग किलोमीटर है। योजना के मुख्य बांध पार की लंबाई 600 मीटर तथा सडल डेम की लंबाई 500 मीटर है। इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 1100 मीटर होगी। इस दौरान एसडीएम रेणुका रात्रे, ईई जल संसाधन विभाग मनोज पराते सहित अन्य विभागों के अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।

सिद्धबाबा जलाशय से तीन जिलों के 34 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के छुईखदान विकासखंड के 19 गांव को लाभ मिलेगा। विकासखंड छुईखदान के ग्राम गभरा, कोटरीछापर, ढोरिया, भरदा, विचारपुर, मैनहर, बुन्देली, पुरैना, मुरई, खैरी, सीताडबरी, सूराडबरी, कोटरा, उदयपुर, बोरई, ओडिय़ा, कुटेलीकला, साल्हेकसा और आमाघाटकादा को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शेष 15 गांव बेमेतरा और दुर्ग जिले के अंतर्गत आते है। उन गावों को भी सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी।

सिद्धबाबा जलाशय का निर्माण होने के बाद मुख्य तथा लघु नहरों में निर्मित 21 बांधों में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पूर्ति की जाएगी। जिला केसीजी के विकासखंड छुईखदान के मुरई टारबांध, खैरी जलाशय, विचारपुर टारबांध, बुन्देली टारबांध, उदयपुर जलाशय, बोरई टारबांध, कोटरा टारबांध, कुटेलीकला जलाशय, ओडिय़ा टारबांध, साल्हेकला टारबांध में सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पूर्ति की जाएगी। इसके अलावा जिला बेमेतरा के 8 और दुर्ग के 3 जलाशय में सिद्धबाबा जलाशय के माध्यम से पानी पूर्ति कर किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगा।

जलाशय का मुख्य नहर दायीं ओर से प्रारंभ होकर 3220 मीटर में लमती नदी को पार करके (एक्वाडक्ट का निर्माण कर) दांयी तथा बांयी ओर के कमाण्ड रकबा में सिंचाई होगी। योजना के मुख्य नहर की कुल लंबाई 22310 मीटर एक वितरक साखा तथा इस माईनरों का निर्माण प्रस्तावित है। जलाशय के निर्माण से छुईखदान तहसील के 6 गांव, इसमें निजी भूमि 141.71 हेक्टेयर, शासकीय भूमि 48.44 हेक्टेयर व न्यूनतम वन भूमि (पीएफ) 15 हेक्टेयर सहित कुल 205.15 हेक्टेयर भूमि डुबान क्षेत्र के अंतर्गत आ रही है। सिद्धबाबा जलाशय से कोई भी ग्राम प्रभावित नहीं हो रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET