नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल का जिले के शराब व गांजा व्यापारियों को कड़ी चेतावनी
खैरागढ़:-जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) के दिशा निर्देशन में पुलिस चौकी प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे द्वारा चौकी क्षेत्र के समस्त गुंडा बदमाशों, शराब बेचने वाले कोचियों, जुआ/सट्टा खेलाने वाले ठेकेदारों को चौकी मे बुलावाकर परेड ली गई साथ हि इन्हे चेतावनी दिया गया की उक्त अपराध में संलग्न पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा इन पर अंकुस लगाने के लिए शपथ पत्र मे हस्ताक्षर लिया गया इनके द्वारा शपथ लिया गया की मेरे द्वारा यदि कोई उक्त अपराध घटित किए जाने पर मेरे विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।