थाना छुईखदान पुलिस द्वारा के द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया
छुईखदान :- थाना छुईखदान पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2024 को छुईखदान नगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के मद्देनजर यातायात जागरूकता शिविर लगाकर आरटीओ कर्मचारी के सहयोग से 19 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लायसेंस बनाकर दिया गया एवं 25 चालको के बीमा तथा अन्य वाहन दस्तावेज को दुरुस्त किया गया शिविर में वाहन चालकों को यातायात के नियमों नशे की हालत में वाहन नही चलाने, तीन सवारी नही बैठने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिग को वाहन चलाने नही देने यातायात सिग्नल का पालन करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया यातायात शिविर कल भी छुईखदान शहीद पार्क के सामने जारी रहेगा ।