[the_ad id="217"]

ग्राम पंचायत कुम्ही में 11 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

ग्राम पंचायत कुम्ही में 11 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

खैरागढ़ : ग्राम पंचायत कुम्ही में 11 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, अध्यक्षता सरपंच लीला दास साहू, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य अरुणा राजू सिंह बनाफर, समाजसेवी हेमू दास साहू, वैद्य शेखू वर्मा और शोसल एक्टिविस्ट अरविंद साहू रहे। कार्यक्रम में आदिवासी भवन 5 लाख, सीसी रोड 2.60 लाख, सीसी रोड 1.98 लाख और तालाब पचरी और नाली ढक्कन 40 हजार (जनपद सदस्य मद) का भूमि पूजन किया गया।

विप्लव साहू ने कहा कि कुम्ही गांव के रहवासी अपने ग्राम विकास के लिए हमेशा सचेत रहते हैं। शहर के समीप विकसित यह गांव विकासखंड में सबसे छोटा पंचायत होकर भी सबसे सक्रिय और साफ सुथरा नजर आता है।संस्कृति की बात हो या खेल आयोजन की बात, कुम्ही के लोग, यहां के वातावरण के साथ व्यवस्था हमेशा अग्रणी रहते हैं।कार्यक्रम में शुभांगी सिंह, निलेश यादव, रामचंद्र साहू, सरोज साहू, कांता कंवर, टीमन साहू, कुमारी साहू, थनवार निषाद, नेहरू साहू, मटूक सिंह चंद्रवंशी, निर्मल दास साहू आदि ग्रामवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET