वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन जी की अच्छी पहल पहली बार सेन संवाद कार्यक्रम 16 को रायपुर में
भिलाई:- वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन जी ने सेन नाई समाज के लोगों के लिए सेन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर में रखा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। गौरतलब है कि रिकेश सेन जी छत्तीसगढ़ में सेन समाज से चुने गए पहले विधायक है। उनके विधायक बनने से समाज में खुशी का माहौल है। विधायक रिकेश सेन जी के इस आयोजन को लेकर भी समाज के लोगों में खासा उत्साह है। समाज के हर वर्ग में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्सुकता है। कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में समाज के लोगों की पहुंचने की संभावना है, क्योंकि समाज के लिए इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। समाज के बेरोजगार युवाओं को संपूर्ण बॉयोडाटा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। वांछित योग्यतानुसार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के साथ ही शासन की योजनाओं के तहत लाभ दिलाने के लिए पहल की जाएगी। उद्योग समेत अन्य क्षेत्रों में भी जॉब दिलवाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। अपने पुश्तैनी सैलून या गांव में हजामत का कार्य करने वाले युवाओं को आगे बढऩे के लिए मार्ग दर्शन भी, कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में महिला ब्यूटी पार्लर का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। समाज की जो बहनें ब्यूटी पार्लर चला रही हैं, उनका यहां रजिस्ट्रेशन होगा। उनके लिए आगे और क्या बेहतर होगा इस पर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाज की बहुत सी युवतियां हैं जो ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहती हैं, या बहुत सी युवतियां यह कोर्स कर चुकी हैं, मगर आर्थिक या अन्य कारणों से अपना ब्यूटी पार्लर शुरू नहीं कर पा रही हैं, उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए पहल की जाएगी, ताकि समाज की बहनें आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में एक विशेष सत्र युवक-युवतियों के परिचय का भी होगा। जहां समाज की युवक-युवतियां अपना परिचय दे सकेंगे। इस परिचय सम्मेलन के जरिए उनकी प्रतिभा सामने आएगी। आगे वे क्या करना चाहते हैं यह भी पता चलेगा। विधायक रिकेश सेन जी ने बताया कि इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। सेन समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में समाज के लोग काम कर रहे हैं। उनको एक मंच पर लाने का यह प्रयास है। उन्होंने बताया कि शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। जानकारी के अभाव में समाज के लोग उसका फायदा नहीं उठा पाते। इस कार्यक्रम में उन्हें सारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसका फायदा उन्हें किस तरह मिलेगा यह भी बताया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। भोजन की व्यवस्था रहेगी। विभिन्न जिलों व दीगर राज्य से आने वाले समाज के लोगों से भी मिलेंगे।