जिले के स्काउट गाइड विद्यार्थी नेशनल साहसिक एवं आपदा प्रबंधन एडवेंचर के लिए हुए दार्जिलिंग रवाना
खैरागढ़:- भारत स्काउटस गाइडस जिला संघ खैरागढ छुईखदान गंडई के संरक्षक एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार जिले के 7 सदस्य आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक कार्यक्रम के अंतर्गत कुर्सियांग ,दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) हेतु रवाना हुए। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से भारत स्काउटस गाइडस राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित नेशनल साहसिक एवं आपदा प्रबंधन एडवेंचर प्रोग्राम दिनांक 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कुर्सियांग ,दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में आयोजित किया गया है । उक्त कार्यक्रम में जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटंगी (गंडई) से गाइड लता एवं नेहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोलागांव से स्काउट अमित मंडावी, डूर्मेंद्र साहू ,शंकर साहू तथा भारत स्काउट गाइड जिला संघ केसीजी के सचिव के के वर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा शामिल होंगे। एडवेंचर प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्काउटस गाइड्स को राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त ट्रैकसूट एवं जूता के साथ कीट जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एफ आर कोशरिया ने प्रदान किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक गर्म कपड़े एवं आवश्यक मेडिकल कीट साथ में ले जाने के लिए भी जिला सचिव को निर्देशित किया। इस अवसर पर खैरागढ़ के सचिव सुनील गुनी , छुईखदान के सचिव पूर्णिमा नेताम, विशाल ठाकुर ,कन्हैया पटेल ,सुजीत चौहान ,मानस दास साहू, महदीप जघेल द्वारका जंघेल ,चंपालाल साहू, नीलू सिंह आदि उपस्थित थे।