[the_ad id="217"]

दुर्घटना मृत्यु में संवेदनशीलता से परिवार को तत्काल अग्रिम हितलाभ दिलाएं – कलेक्टर

दुर्घटना मृत्यु में संवेदनशीलता से परिवार को तत्काल अग्रिम हितलाभ दिलाएं – कलेक्टर

खैरागढ़:- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कामकाज में कसावट और प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व न्यायालय, नामांतरण, बटांकन, आरबीसी 6/4 सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ने निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व न्यायालय को सक्रिय करें, नामांतरण, बटांकन के प्रकरण को अद्यतन करें। आगे कहा कि शासकीय योजनाओं और राजस्व कार्यों को धरातल पर मूर्त रुप देना राजस्व विभाग की प्रमुख जिम्मेदारी है। जनता के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। प्रशासनिक टीम आपसी समन्वय और बेहतर संवाद के साथ काम करें जिससे किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण का एक सिस्टम तैयार करना होगा जिससे लोगों को समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण मिल सके। इससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना मृत्यु में आरबीसी 6/4 के तहत संवेदनशीलता से परिवार को तत्काल अग्रिम हितलाभ दिलाएं। ऐसे प्रकरण में राजस्व अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। मानवीय पक्ष को ध्यान में रखकर निर्णय लेने चाहिए। आगे कहा कि राजस्व के विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरण पंजीयन, अभिलेखों का संधारण आदि की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और इन वर्गों के विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में अविवादित, विवादित बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण, नक्शा बटांकन, डायवर्सन, भू-अभिलेख, आधार सीडिंग, स्वामित्व, मसाहती ग्राम सहित अन्य प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार निर्धारित दिवस में अपने न्यायालय में बैठेंगे और समयसीमा में आदेश पारित करेंगे।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डी.एस राजपूत, एस.डी.एम खैरागढ प्रकाश राजपूत,एस.डी.एम छुईखदान रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्ववर साहू, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, प्रीतम चौहान, नायब तहसीलदार अमरदीप अंचल, मोहनलाल झारिया, इंद्रकुमार मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET