पिपलाकछार में हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
खैरागढ़ :- शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पिपला कछार खैरागढ़ में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक किया गया है l संस्था के प्राचार्य एस बी वराठे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l
शिविर के प्रथम दिवस के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता खोमलाल धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत पिपला कछार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि हर्षिता स्वामी बघेल डोंगरगढ़ विधायक द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ी महतारी एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया l मुख्य अतिथि का स्वागत स्वयंसेवकों ने परेड के साथ सलामी देकर एवं पुष्प वर्षा कर, एनएसएस बैच लगाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया l मंच में हर्षिता स्वामी बघेल डोंगरगढ़ विधायक के साथ आदरणीय विप्लव साहू जी जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित रहे l विधायक ने उद्बोधन में कहा – राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है, समय पाबंद, सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा और समाज सेवा के माध्यम से छात्र छात्राएं शासन की अनेक योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य करते हैं तथा स्वयं का विकास करते हैं l सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियो बलवंत सिंह कोर्राम, अंशु प्रीति कुजूर तथा सहयोगी प्रकाश चंद्र खरे के निर्देशन में किया गया l शासकीय माध्यमिक शाला पिपला कछार के प्रधानपाठक शरद कुमार सिंह तथा शासकीय प्राथमिक शाला पिपला कछार के प्रधानपाठक हेमलाल साहू, डेविड कुमार मार्शल एवं अन्य शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l स्वयंसेवकों द्वारा स्कूली बच्चों को नारे एवं एनएसएस क्लैप सिखाया गया l
उद्घाटन समारोह की समाप्ति उपरान्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बाजार हाट में नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा ग्राम वासियों को नशे से होने वाले विनाश के प्रति जागरूक करने प्रयास किया गया l रात्रि कालीन मशाल रैली कर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने नारे लगाकर प्रयास किया गया, जिसमें ग्राम वासी एवं स्कूली छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l