जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
खैरागढ़:- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के सम्बंध में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वनमंडल अधिकारी पुष्पलता टंडन सहित अन्य अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामयी ढंग से गणतंत्र दिवस मनाये जाएंगे। पूर्व वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय खैरागढ़ के स्व. राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य मंच की साज-सज्जा, विशिष्ट अतिथियों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण, परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेयजल, जलपान, मिष्ठान वितरण, लाइट, माइक, बैंड, यातायात, पार्किंग, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों को निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में सभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा समसामयिक विषयों और विकास पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने सभी विभागों के कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों को समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करने और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में वनमण्डल अधिकारी पुष्पलता टंडन, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, संयुक्त कलेक्टर डॉ. ज्योति पटेल, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, तहसीलदार प्रीति लारोकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।