वार्ड नंबर 07 स्थित हनुमान मंदिर के पास की समस्या की ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों या अधिकारीयों का ध्यान नहीं
खैरागढ़:- इस वार्ड में नाली के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो रही है । नाली में बड़े पैमाने पर गाद जमा हो गया है जिससे गंदे पानी की निकासी होने में समस्या आ रही है। इसे लेकर यहां के वार्ड वासी चिंतित है। नाली में बड़े पैमाने पर गंदगी बनी हुई है ।
जिसके कारण मच्छर व बदबु का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है । इस वार्ड के अलावा ऐसी ही समस्या श्रीराम कॉलोनी, विनायक कॉलोनी की भी है। यहां पर तो पक्की नालियां बनी है लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है,जबकि इस वार्ड मे दो स्कूल संचालित है जिससे बच्चो का लगातार आवागमन बना रहता है।पिने के पानी के टैंक लगे हुये है लेकिन वहा से पानी का रिसाव होने कारण पानी नालियो मे जमा होते जा रहा है ।