मौके पर पहुँचकर कलेक्टर ने पंचायत सचिव व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए
खैरागढ़ :- जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को सुदूर वनांचल क्षेत्र का प्रथम दौरा किया। शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे बैगा बाहुल्य बसाहट वाले ग्राम सरोधी और समुंदपानी के जनमन शिविर में पहुँचकर हितग्राहियों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशन में जनमन शिविर के तहत सरोधी में 70 और समुंदपानी में 44 बैगा परिवार को आवास मिलेगा।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा मंगलवार को जिले के वनांचल समुन्दपानी और सरोधी में आयोजित जनमन शिविर में शामिल होकर, नोडल और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनमन शिविर में पात्र हितग्राहियों को 3 दिवस में शत-प्रतिशत लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता और अन्य से सम्बंधित आवश्यक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में उपस्थित सरपंचों से इस कार्य मे आवश्यक सहयोग देने की बात कही। मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ऑपरेटर को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान हितग्राहियों के आधार और आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
जनमन शिविर में कलेक्टर ने कहा कि निहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुचाएं। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर काम करना होगा। शिविर में जानकारी दी गई कि सरोधी में 170 और समुंदपानी में 93 बैगा परिवार योजना के अंतर्गत हितग्राही है। यहां क्रमशः 307 और 278 सदस्य निवासरत है। इनको क्रमशः 288 और 243 आधार कार्ड जारी हुए है और क्रमशः 101 और 89 राशन कार्ड जारी हुए है। शिविर के माध्यम से सरोधी में 70 और समुंदपानी में 44 बैगा परिवार को आवास मिलेगा। इसी प्रकार हितग्राही अन्य योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के विकास के लिए है। इस योजना के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन करना अविलम्ब सुनिश्चित करें।
कलेक्टर चन्द्रकान्त वर्मा के निर्देशन में शिविर के माध्यम से आवेदन करने वाले पात्र हितग्राहियों जमीन का पट्टा जारी किया गया। शिविर में जानकरी दी गई कि इसके अंतर्गत 9 हितग्राहियों को अभी तक जमीन का पट्टा जारी किया गया और प्रक्रियाधीन 3 हितग्राहियों को शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। शिविर में वनाधिकार पट्टा हेतु आवेदन नही लिए जाने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने वन विभाग से सम्बंधित कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगाई और तत्काल आवेदन लेकर प्रक्रिया के निर्देश दिए। वनांचल में जनमन शिविर के अंर्तगत बैगा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमरसिंग मरकाम, सरपंच राजेंद्र मेरावी और बड़ी संख्या में हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित हुए। जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल, सीईओ छुईखदान जे.एस. राजपूत, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, जिला उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र मेहरा, बीईओ रमेन्द्र डड़सेना, डॉ. मकसूद सहित स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग आदि के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।