प्रेस कांन्फ्रेंस के बहाने नये कलेक्टर से रूबरू हुए जिले के पत्रकार
छुईखदान=- खैरागढ़ छुईखदान गंडई के नये जिलाधिकारी चन्द्रकांत वर्मा जी ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नये कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया तत्पश्चात शाम 5 बजे जिला प्रेस क्लब और पत्रकार संघ के पत्रकारो के साथ एक सौजन्य मुलाक़ात कर प्रेस कांन्फ्रेंस ली l जिला प्रेस क्लब ने किया स्वागत आज हुये प्रेसवार्ता मेँ जिला प्रेस क्लब खैरागढ़ छुईखदान गंडई के पत्रकार गण उपस्थित थे जिला प्रेस क्लब के सदस्यो ने गुलदस्ता भेंट कर कलेक्टर का खैर मकदम किया जिसमे जिला प्रेस क्लब खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अध्यक्ष सज्जाक खान , विनोद नामदेव, चैतेन्द्र तिवारी, अनुराग तुर्रे, जिला प्रेस क्लब के सचिव नितिन भांडेकर ,दीपक देशमुख ,प्रशांत सहारे ,राजेंद्र चंदेल, यतीश साहू , जीतेन्द्र गौर ,सन्नी यदु किशोर सोनी, रेखा झा, शेखर दास ,शिवानी परिहार ,मोहन कुलदीप, रोहित देवांगन, सुखनंदन चतुर्वेदी, हरि शंकर साहू ,नीलेष यादव, रवि रजक ,छोटू सिंह जिला प्रेस क्लब खैरागढ़ छुईखदान गण्डई के समस्त सदस्य उपस्थित थे। जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा में सभी प्रेस क्लब के सदस्यों से जिले के विकास के लिए सहयोग बनाए रखने की अपील की और कहा हम सब मिलकर जिले का विकास करेंगे। कार्यक्रम मेँ पी आर ओ राजेश नेताम प्रो मकसुद खान सहित जिले भर के पत्रकार साथी उपस्थित थे।