जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 4 जनवरी को सुनिश्चित की गई
खैरागढ़ :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनादगांव के पत्रानुसार 4 जनवरी 2024 को साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत राजनांदगांव के सभागार में दोपहर 1 बजे आयोजित है। इसमें सभी संबंधित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में सूचना दी गई है।
जिला पंचायत राजनादगांव के साधारण सभा की बैठक के मुख्य विषय में पूर्व बैठकों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं चर्चा रखी गई है। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर आवश्यक चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में उपस्थिति हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया है और जिला पंचायत से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।