देवांगन समाज ने की विधायक से मुलाक़ात, दी जीत व नव वर्ष की बधाई, परमेश्वरी महोत्सव का दिया नेवता
खैरागढ़ : जिला देवांगन समाज ने मनराखन देवांगन के नेतृत्व में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा से भेंट कर जीत और नव वर्ष की बधाई दी। मनराखन देवांगन ने बताया की दाऊ चौरा में परमेश्वरी महोत्सव एवं 7 दिवसीय देवांगन पुराण कथा का कार्यक्रम होना है । इस संबंध में समाज के द्वारा विधायक यशोदा वर्मा से मिलकर उन्हें बधाई दी और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया जिसे विधायक ने त्वरित स्वीकार किया । इस अवसर पर राज अध्यक्ष कृपा राम, इकाई अध्यक्ष सेवक देवांगन, जिला कोषध्यक्ष वीरेंद्र देवांगन, शिवप्रसाद, गोविन्द, नरेश, पंचराम, अजय देवांगन, राजेश, राजू देवांगन ,अन्य सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।