सौंदर्यीकरण के लिए विप्लव साहू द्वारा 2 लाख रु की स्वीकृति
खैरागढ़ : ग्राम पंचायत गर्रापार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें विकासखंड खैरागढ़ के विभिन्न विभागों ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के लाभान्वित होने के लिए विभिन्न योजनाओं को बताया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू रहे, अध्यक्षता सरपंच कमलेश महेश्वरी वर्मा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में तोप सिंह राजपूत जनपद सदस्य, तिलेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, लल्लाराम जंघेल, संतोष पटेल उपसरपंच, डॉ बहल राम वर्मा, रामस्वरूप दास साहू, डॉ भोला साहू आदि रहे।
कार्यक्रम में विप्लव साहू ने कहा कि जीवन मे मुझे जो जरा सफलता प्राप्त हुई है सिर्फ शिक्षा और तकनीकी विषय में विशेषता के कारण ही संभव हुई है। मुझे सरकारी नौकरी नहीं मिली, मैंने अपने हाथ के हुनर का इस्तेमाल किया और आप सबने मुझे जिला पंचायत का चुनाव जिताया। सभापति ने ग्राम विकास पर ध्यान देते हुए पटेल पर के तालाब उन्नयन सौन्दर्यीकरण के लिए ₹2 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम में और अन्य समय पर लगातार आमंत्रण के लिए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत ने कहा कि लगातार कम करते रहने से ही आदमी उद्यमशील होता है। आलस्यता को हटाकर आदमी को लगातार प्रयत्नशील रहना चाहिए, तभी सफलता मिल पाती है। अतिथियों के हांथों महिला बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दुधमुंहे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया गया। गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की टोकरी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में विप्लव साहू द्वारा समाज और भारत को विकसित बनाने के लिए उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई। महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने और अन्य अत्याचार को रोकने के लिए भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं युवा और बच्चे हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, बैंक विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि की योजनाओं का लाभ लिए।