प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) बैगा बसाहटो मे लग रहा चौपाल
खैरागढ़:- प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले के विकासखंड छुईखदान मे विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) बैगा निवासरत गांव/बसाहटो मे अभियान चलाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन मे जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, ब्लॉक नोडल एवं ग्राम पंचायत के समन्वय से सर्वे और सत्यापन कार्य हेतु चौपाल, शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छुईखदान के कोपरो पंचायत में चौपाल लगाया गया। जिसमे बैगा परिवारो को शासन की योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है । ऐसे बैगा हितग्राही जो पात्र है उन्हें संबंधित विभाग के माध्यम से तत्काल दस्तावेज प्राप्त भी किया जा रहा है। सामुदायिक मूलभूत सुविधाओ का चिन्हांकन कर सभी बैगा बसाहट ग्रामो में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना भी बनायी जा रही है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पक्का आवास, पेयजल, पक्की सड़क पहुँच मार्ग , आंगनबाड़ी, एमपीसी, बिजली कनेक्शन के साथ साथ, आयुष्मान कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड , आधारकार्ड, किसान सम्मान निधि, बैगा अनुदान इत्यादि से शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है। बैगा परिवारों को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे अब उनको एक स्थायी निवास मिल पायेगा। बैगा परिवारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु लगातार अभियान चलाकर जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत बॉडी सत्यापन कार्य को कर रहे है ताकि समय सीमा मे यह कार्य पूर्ण हो सके।