[the_ad id="217"]

फसल बीमा पंजीयन करने 31 दिसंबर अतिंम तिथि 

फसल बीमा पंजीयन करने 31 दिसंबर अतिंम तिथि 

खैरागढ़:- कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रवी 2023-24 के प्रचार-प्रसार के लिए फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साथ ही कृषि विभाग, बैंक, सहकारी समिति के अधिकारी को योजना प्रवधानुसार अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में अभी तक 26340 किसानों का पंजीयन किया जाकर 39620 हेक्टेयर रबी फसल का बीमा किया गया है। जिस हेतु कृषक प्रीमियम राशि 225 लाख बीमा कंपनी को प्रेषित की जा चुकी है।

कृषि विभाग के उप संचालक राजकुमार सोलंकी ने बताया की जिले के 410 ग्रामों के अधिसूचित फसलों को जोडा गया है। जिसमें गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना, अलसी एवं सरसो फसल बोने वाले किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकते है। उन्होंने बताया की फसल बीमा की अंतिम तिथी 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है जिसमे मात्र दो दिवस ही शेष रह गए है। मौसम की अनिश्चिताओं को देखते हुए अपनी फसलों का बीमा कराकर सुरक्षा सुनिश्चित कर लें। बीमा हेतु प्रीमियम राशि दर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि रु. 630 गेंहू सिंचित एवं रू. 345 गेंहू असिंचित हेतु प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा।

इसी प्रकार कृषक द्वारा चना फसल हेतु रू. 570 अलसी, फसल हेतु रू. 240 सरसो फसल हेतु रू. 345 प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा। किसानो से अपील कि गई है की फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 के पूर्व निकटतम बैंक शाखा ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सेवा सहकारी समितिया, लोकसेवा केन्द्, भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल का बीमा करावें तथा योजना के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी के लिए कृषि अधिकारी अथवा राजस्व अधिकारी, बैंक एवं बीमा कंपनी से सर्पक संपर्क किया जा सकता है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET