शासन की योजनाओं को प्रत्येक नागरिकों तक पहुंचना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – कलेक्टर
खैरागढ़ :- विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बाजार अतरिया में शिविर का आयोजन किया गया। जहां शासन की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई और लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों का पात्रतानुसार फॉर्म भराया गया। शिविर में कई हितग्राहियों ने आवेदन भी प्रस्तुत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जिले के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना है। साथ ही शासन की समस्त योजनाओं को प्रत्येक नागरिकों तक पहुंचना एवं उन्हें लाभ देना है। कलेक्टर ने ग्राम अतरिया में ग्रामीणों की मांग पर मंच निर्माण एवम बाजार परिसर में पेवरब्लॉक लगाने स्टीमेट बना के भेजने तथा बाजार परिसर के आप पास साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ऐसे ग्राम जहां मूलभूत सुविधाएं सड़क, नाली, बिजली नहीं है, उसे दूर करने हेतु सभी जनपद पंचायत के सीईओ एवम तकनीकी सहायक को 02 दिवस के भीतर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी हो जैसे सीसी रोड, नाली एवं अन्य सुविधाएं उनका एस्टीमेट तैयार कर अति शीघ्र उपलब्ध कराए।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बाजार अतरिया में संकल्प भारत के अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों से चर्चा कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवम राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शासन की समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर में बेहतर क्रियान्वयन करना है।कलेक्टर ने समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण ही एक सफल प्रशासक की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करिए।