[the_ad id="217"]

नव निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन को लेकर जनाक्रोश 20 को चक्काजाम

नव निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन को लेकर जनाक्रोश 20 को चक्काजाम

लाल बहादुर नगर में इन दिनों विवादित नव तहसील भवन निर्माण के लिए स्थल को लेकर गांव भारी जन आक्रोश देखा जा रहा है वो इसलिए कि पिछले एक दसक से लाल बहादुर नगर में क्षेत्र की जनता ने डोंगरगढ़ तहसील में दुरस्थ अंचल के 40 किलोमीटर से आने वाले लोगों के लिए बहुत दुर होने के कारण यहां तहसील की मांग कर रहे थे जिसे लोक मंडई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था और मुख्यमंत्री ने तहसील की घोषणा किया था जो बीते तीन वर्षों में भी तहसील नहीं खुला जिसके लिए एक बड़ा आंदोलन और चक्काजाम झेत्र की जनता ने किया था तब शासन प्रशासन की नींद खुली और आनन फानन में तहसील प्रारंभ किया गया था अब समस्या तहसील भवन के लिए आया तो गांव वाले चाह रहे थे कि बस्ती के अंदर ही बने जहां अभी कार्यालय चल रहा है पर नव निर्माण तहसील भवन को गांव से बाहर बिना भुमि पुजन के बनाना शुरू कर दिया तब ग्रामवासियों ने बिना भेदभाव के एक साथ संगठित होकर माननीय कलेक्टर महोदय जी के नाम से तहसीलदार के अनुपस्थिति में कार्यालय के एक कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें लिखित में लिये दिये ज्ञापन में कहा गया है कि इससे ग्रामवासियों को व्यापारिक दृष्टि से भविष्य में कोई कोई लाभ नहीं है तो यहां बहुत मसक्कत के बाद तहसील खुलवाएं हैं तो क्या मतलब है इसीलिए एक सप्ताह के अल्टीमेटम के साथ नवनिर्माणाधीन भवन को वर्तमान में जहां चल रहा है वो जगह पर्याप्त है वहीं भुमि पुजन नहीं हुआ तो पुरे गांव व्यापारी संघ क्षेत्र की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। 20 सितंबर दिन बुधवार को बस स्टैंड बाजार चौंक लाल बहादुर नगर चिचोला डोंगरगढ़ हाईवे को बंद कर महाधरना एवं चक्काजाम करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के लिए विशेष रुप से चेतन साहू जिला भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी , यज्ञदत्त साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ , नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ , राजकुमार ताम्रकार जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा , हुकुमचंद साहू ग्राम पटेल , पवन यदु जी हार्डवेयर व्यवसायी , दीपक अग्रवाल बर्तन व्यवसायी , टेकचन्द अग्रवाल कपड़ा , सोमनारायण साहू कपड़ा व्यवसायी , राजेश देवांगन वार्ड पंच , लल्ली बघेल जुता व्यवसायी , ठाकुर राम साहू इलेक्ट्रिकल व्यवसायी , अनिल यदु हार्डवेयर , कमलेश सेन , संतोष यदु अध्यक्ष यादव समाज , विष्णु रजक , भागचन्द अग्रवाल , सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस खबर की पुष्टि सरस्वती संकेत  नहीं करती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET