फायर उपकरण व आपदा सामग्री हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर
खैरागढ़, 12 सितंबर 23/ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई छत्तीसगढ़ की ओर से निर्माताओं तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से फायर वाहन फेब्रीकेशन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री कय हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमन्त्रित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 है।
जिला राहत शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक फर्म, व्यक्ति से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय से आवेदन प्रस्तुत कर एक हजार (रू० एक हजार मात्र) नगद भुगतान कर निविदा संबंधित शर्तें तथा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी राहत शाखा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान- गण्डई से प्राप्त कर सकते है। आवेदन 13 अक्टूबर 2023 के दोपहर 2बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किये जा सकता है। पूर्ण भरे हुए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2023 अपरान्ह समय 3 बजे बजे तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए सूचना पटल अथवा प्रभारी, राहत शाखा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान- गण्डई से सम्पर्क कर सकते है।