संभागायुक्त महादेव कांवरे ने निर्वाचन सम्बन्धी बैठक
दावा-आपत्ति प्राप्त करने की समय-सीमा 31 अगस्त से बढ़कर 11 सितम्बर 2023 हुई
4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन
खैरागढ़, 10 सितम्बर 2023/संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत शनिवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक ली। इस दौरान राजनीतिक दलों के सदस्यों सहित अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत व एसडीएम प्रकाश राजपूत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कांवरे ने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर 2023 के दावा आपत्ति प्राप्त करने की समय-सीमा में वृद्धि के संबंध में आवश्यक बैठक संभाग आयुक्त महादेव कांवरे द्वारा लेकर अवश्य निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर से प्राप्त दिनांक 01मार्च 2023 द्वितीय निर्वा नामा/ पुन -2023/3630 दिनांक 31 अगस्त 2023 के संदर्भ में ली गई। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की समय-सीमा में 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितम्बर 2023 तक वृद्धि की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। उक्त विषय के संबंध में आयुक्त दुर्ग संभाग, दुर्ग महोदय के उपस्थिति में दिनांक 09 सितम्बर 2023, दिन शनिवार को कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में बैठक ली गई। उक्त बैठक में अनुविभागी अधिकारी छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीति लारोकर, मोक्षदा देवांगन, नेहा ध्रुव, अमरदीप अंचल, मोहनलाल झरिया, इंद्रराम चंद्रवंशी, मंगलेश नामदेव, लखन यादव एवं अन्य अधिकारी एवं राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।