[the_ad id="217"]

अपहृत बालिका अपहरणकर्ता के कब्जे से बरामद

अपहृत बालिका अपहरणकर्ता के कब्जे से बरामद


आरोपी को भेजा गया गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमांड पर

थाना गातापार दिनांक 19.03.2023 को थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में अपहृत बालिका के पता तलास हेतु मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास कर प्राप्त सूचना के आधार पर टीम तैयार कर अपहृत बालिका एवम आरोपी का सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी टीम के द्वारा प्रकरण के हर पहलुओ का बारीकी से विश्लेषण कर दिनांक 24.08.2023 को अपहरणकर्ता आरोपी निलेश कुमार अहीरवार के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया विधिवत पूछताछ पर अपहृत नाबालिक बालिका के साथ आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366 (क), 376, (2)(ढ), 376 (3) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडा गया एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि के के राय, प्र0 आर0 793 तेजान सिंह ध्रुव प्रा0 आर01330 सुरेश खुटे, आर0 क्र0 1595 आशिष चंद्रवंशी, 1787 हेमंत साहू, 374 वेद प्रकाश चंद्रवंशी का सराहनीय भूमिका रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET