[the_ad id="217"]

कांजी हाऊस में मवेशी के गोबर को विक्रय कर चरवाहा और चारे की व्यवस्था करें- कलेक्टर

आवारा पशुओं के व्यस्थापन हेतु अस्थाई कांजी हाऊस का निर्माण करें- कलेक्टर

कांजी हाऊस में मवेशी के गोबर को विक्रय कर चरवाहा और चारे की व्यवस्था करें- कलेक्टर

निर्वाचन हेतु महिला-पुरुष शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था की दुरुस्त करें-कलेक्टर

शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पढ़ाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करने दिया निर्देश

खैरागढ़, 24 अगस्त 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा और निर्वाचन की तैयारी हेतु सर्वविभागीय बैठक ली। बैठक में आवारा पशुओं के व्यस्थापन और निर्वाचन के तैयारी की जानकारी लेकर निर्देश दिया गया।

आवारा पशुओं के व्यस्थापन हेतु अस्थाई कांजी हाऊस का निर्माण करें- कलेक्टर

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से होने वाले जन-धन की हानि से बचने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवारा पशुओं के व्यस्थापन हेतु अस्थाई कांजी हाऊस का निर्माण करें। कांजी हाऊस के संचालन हेतु स्थानीय स्तर पर मवेशी के गोबर को विक्रय कर चरवाहा और चारे की व्यवस्था करें। गोठानों में गोबर खरीदी की सतत् निगरानी करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गोबर खरीदी में अनियमितता एवं हितग्राही को भुगतान में विलंब न हो।

निर्वाचन हेतु महिला-पुरुष शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था की दुरुस्त करें-कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन तैयारी के संबंध जानकारी लेकर निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों में महिला-पुरुष शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था की दुरुस्त करें। सेक्टर अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करें और उक्त बिंदुओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।बैठक में कलेक्टर ने मैन पावर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी, स्वीट प्लान, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलट पेपर, पोस्टल बैलट, एमसी एमसी, पैड न्यूज, कम्युनिकेशन प्लान जैसे विषयों पर समीक्षा की तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अध्ययन कर तैयारी करने के निर्देश दिए।

शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पढ़ाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करने दिया निर्देश

बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने की गति तेज करने और उनके घर तक जाकर इनका वितरण करने निर्देश दिए। जिले की शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने और स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पढ़ाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करें। जिल में नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्याएं न हो और राशन कार्ड के प्रकरण लंबित न हो, इस हेतु जिला खाद्य अधिकारी को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए। किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध करने निर्देश दिया। बैठक में अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET