शत् प्रतिशत मतदान को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में शासन के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में दिनांक 22/08/2023 दिन मंगलवार को स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी एवं छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव की उपस्थित में स्वीप मतदाता जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम एवं रैली आयोजित हुआ। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र सांखरे ने मतदान को परिभाषित करते हुए छात्र / छात्रओं को उनके मत के अधिकार की शक्ति बताते हुए मतदान करने जागरूकता लाने की बात कही। छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश में नागरिको के मतदान अधिकारी को रेखांकित करते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र / छात्राओ को मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने कहा । लोकतांत्रिक परंपरा को सुदृढ बनाने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु मतदान को आवश्यक बताया साथ ही स्लोगन के माध्यम से छात्र / छात्राओं को जागरूक किया। छात्र / छात्राओं से आगामी निर्वाचन के समय स्वयं शत प्रतिशत मतदान को रेखांकित करते हुए एवं अपने आस-पास के लोगो से मतदान कराने का अपील किया। स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी ने लोकतंत्र में निष्ठावान जनप्रतिनिधि चुनने हेतु मत के अधिकार को स्पष्ट किया साथ ही छात्र / छात्राओं को ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार करने कहा। स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता व्याख्यान पश्चात् छात्र / छात्राओं ने मतदान अधिकार के स्लोगन, नारा लगाते हुए महाविद्यालय से रैली निकालकर मतदाता परिचय पत्र बनाने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक स्टाफ के सदस्य छात्र वाशु सिंह, प्रदीप वर्मा, मनीष पटेल, जयंत वर्मा, अर्पित सिंह, लिमाशु सिंह, कामिनी साहू, श्रुति अग्रवाल, चांदनी वर्मा निकिता ठाकुर, खुशबू नेताम, रोहनी जंघेल, दामिनी साहू, लीना वर्मा, टिकेन्द्र वर्मा, डेविड वर्मा, रोशन सिंह राजपुत, ममता बर्मान दिव्या वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र / छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने किया।