बहुत ही कम समय में अपना नाम प्रदेश स्तर में बड़ा नाम कमाने वाले नदीम मेमन ने खैरागढ़ विधानसभा से भरा फॉर्म
खैरागढ़ जैसा की आप सभी को पता होगा खैरागढ़ से BJP ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करदी है अब कुछ ही दिन मे कांग्रेस भी अपनी प्रत्याशी की सूची जारी करेगी सुनने मे आ रहा है नदीम मेमन एक ऐसा नाम जो आज हर युवाओं के जुबा से निकल कर सामने आ रहा है कांग्रेस भी यदि फ्रेश चेहरे पर भरोसा जताती है तो यहां फ्रेश चेहरे भी जरूर है मगर विधानसभा में वह लोग अपना उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए है। बहरहाल अब आगे क्या होता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा फिलहाल भाजपा की पहली सूची ने कांग्रेस पार्टी के सभी लोगों को चार्ज कर दिया है। अब चौक चौराहों हॉट बाजार चाय दुकान सब जगह एक ही चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी किसे बना रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी चयन हेतु प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है। युवाओं की जुबां पर एक ही नाम सामने आ रहा है नदीम मेमन यदि कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दे तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा मिल सकता है , आप सभी को बता दे की नदीम मेमन बहुत ही कम समय मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले नेता बन चुके है , नदीम मेमन ने है वर्ग के लिए काम किया चाहे वो स्वस्थ समस्या हो , किसी की कुछ परेशानी हो या फिर कोई सुख दुख का समय नदीम मेमन हर समय तत्पर रहते है अब देखना यह है की मौका किसे मिलता है।
मुसीबत में पड़े युवक के सहयोग के लिए आगे नदीम
रात 11 बजे जैसे ही जानकारी मिली कि गांव खजरी एक युवा साथी कि हालत गंभीर है तुरंत नदीम अपने साथियों के साथ गांव खजरी पहुंच कर उस युवा साथी को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में उपचार कराया।पत्रकार साथियों के साथ बातचीत के दौरान नदीम ने बताया टिकट आलाकमान के हाथों में है टिकट मिले या न मिले में अपने कर्तव्यो से दूर नहीं हटूंगा ।।