[the_ad id="217"]

केसीजी के रसोईयों ने मानदेय में वृद्धि पर जताया हर्ष

केसीजी के रसोईयों ने मानदेय में वृद्धि पर जताया हर्ष

“कका के मया-दुलार मिलता रहे”-सुकवारो बाई, रसोइया

केसीजी में 1425 रसोईयों को पहुंचेगा सीधा फायदा

प्राथमिक शाला में 947 और मीडिल स्कूल में 478 रसोईया है कार्यरत

खैरागढ़, 21 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों का मानदेय इस वर्ष दूसरी बार बढ़ाया है। इस बार शासन ने मानदेय मे 500 रुपए महीना का इजाफा किया है। इससे पहले शासन ने 300 रूपये बढ़ाने का निर्णय लिया था। मानदेय बढ़ाने पर जिले के रसोइयों में खुशी की लहर दौड़ गई, उन्होंने इस पर हर्ष जताया है।

 

रसोइया संघ के जिला अध्यक्ष व सदस्यों ने जताया आभार

रसोइया संघ के जिला अध्यक्ष व पिपरिया मीडिल स्कूल के रसोईया टीकम कोठले ने शासन के फैसले पर आभार जताया है। उन्होंने शासन द्वारा दूसरी बार मानदेय मे वृद्धि करके को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी कड़ी में सोनेसरार प्राथमिक शाला की रसोईया मेहतरीन यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। कहा कि भूपेश बघेल की सरकार सभी वर्गों का ख्याल रख रही है, उन्होंने हम रसोईया लोगों का भी ख्याल रखा है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार मानदेय में वृद्धि कर फिर बता दिया है कि वे सर्व वर्ग के हितैषी हैं।

“कका के मया-दुलार मिलता रहे”-सुकवारो बाई

भूपेश सरकार द्वारा रसोईयों के मानदेय में पहले 300 रूपये वृद्धि के 500 रूपये और बढ़ाने के फैसले से रसोईयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिपरिया मीडिल स्कूल की रसोईया सुकवारों पटेल ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को ध्यान ज्ञापित करते हुए मया-दुलार बनाये रखने की अपील की है। इस अवसर पर सुकवारो पटेल, सविता यादव, टीकम कोठले, अख्तरी बेगम, अनौती पटेल उपस्थित थे।

14 सौ 25 रसोईयों को पहुंचेगा सीधा फायदा

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लिए गए वेतन वृद्धि के फैसले से 1425 रसोईयों को सीधा फायदा पहुंचेगा। जिले में कुल 1425 रसोईया है। जिसमें खैरागढ़ के प्राथमिक शाला में 475 और मीडिल स्कूल में 254 रसोईया कार्यरत है। जबकि छुईखदान ब्लॉक के प्राथमिक शाला 472 और मीडिल स्कूल में 224 रसोईया काम कर रहे है। जिन्हे सरकार के फैसले से सीधा फायदा पहुंचेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET