[the_ad id="217"]

कपिलनाथ ने भरा विधायक प्रत्याशी की उम्मीदवारी के लिये फार्म भरकर श्री रामकुमार पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष जमा किया

कपिलनाथ ने भरा विधायक प्रत्याशी की उम्मीदवारी के लिये फार्म भरकर श्री रामकुमार पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष जमा किया

खैरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक प्रत्याशी हेतु आवेदन फॉर्म ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष जमा होना चालू हो गया है। इसी क्रम में श्री कपिनाथ महोबिया निवासी दाऊ चौरा खैरागढ़ अपने गृह गाँव ग्राम- शाखा से विधायक प्रत्याशी की उम्मीदवारी के लिये फार्म भरकर श्री रामकुमार पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष जमा किया। कपिनाथ महोबिया जी की पढ़ाई लिखाई खैरागढ़ शहर से हुईं। अभी वह किसानी कार्य करते है। विद्यार्थी जीवन मे रहते हुवे उन्होंने राजनीति मे सक्रिय हो गए थे। उस समय से ही वो कांग्रेस को मजबूत करने मे लग गए। उन्होंने 1996 मे कांग्रेस की सदस्यता ली। कपिलनाथ सहज सरल मिलनसार व्यक्ति है। कांग्रेस पार्टी के संगठन मे कई पदों पर रह चुके है। एवं वर्त्तमान मे विधायक प्रतिनिधि भी है। डॉ रमन सिंह की सरकार के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा दिये गए गाईड लाइन का निष्ठा पूर्वक कार्य किये। स्व. राजा देवव्रत सिंह जी जब सांसद एवँ विधायक थे तो उनके सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि भी रहे है। उनके बहुत करीबी रहें है।

खैरागढ़ शहर एवँ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ रखते है। इनका पूरा परिवार घर छुईखदान में रहता है। ये प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते है। छुईखदान के पास ग्राम शाखा है वहाँ के किसान है।इनके बड़े भाई जनपद पंचायत छुईखदान के जनपद उपाध्यक्ष है,कांग्रेस पार्टी श्री महोबिया जी को प्रत्याशी बनाती है तो उनका फायदा पार्टी को अच्छा मिलेगा। साथ ही स्व. राजा देवव्रत सिंह जी के कार्यकताओं का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति का बहुत अनुभव है। जन सेवा सहयोग कार्य मे हरदम सक्रिय रहते है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET