[the_ad id="217"]

जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें”- कलेक्टर

*अकरजन की बेटी हेमलता को खो-खो में मिला 51 हजार का पुरस्कार*

 

“जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें”- कलेक्टर

हेमलता का खो-खो में रहा है चैम्पियन प्रदर्शन

खैरागढ़, 17 अगस्त 2023/ खो-खो की नेशनल खिलाड़ी कु. हेमलता निषाद बहुत ही कम उम्र में खेल के क्षेत्र में ऊँची उड़ान लगाई गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हेमलता को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं 51हजार रू. का चेक जगदलपुर में आयोजित पंख खेल पुरस्कार में प्रदान किया ।

“जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें”- कलेक्टर

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने हेमलता को उसकी उपलब्धि पर जिलाबकार्यालय खैरगढ़ में आमंत्रित करके सम्मानित किया और इस अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, नोडल जिला खेल अधिकारी और खो-खो कोच कन्हैय्या पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि- जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें। ताकि और भी प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल तक जा सकें। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम अकरजन तहसील खैरागढ़ की हेमलता निषाद की खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने जगदलपुर में होने वाले प्रतियोगिता के लिए जिला से खिलाड़ी चयन कर भेज गया था। पंख खेल पुरूस्कार जगदलपुर में आयोजित प्रतियोंगिता में हेमलता को कास्य पदक प्राप्त हुआ।

हेमलता का खो-खो में रहा है चैम्पियन प्रदर्शन

कहते है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, इस लोकोकत्ति को इसने यथार्थ करके दिखाया है। हेमलता नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तहसील खैरागढ़ के एक छोटे से गांव अकरजन की के श्री कन्हैया निषाद और श्रीमती कुंदन निषाद की सुपुत्री है। वह खो-खो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 नेशनल ओपन स्कूल भाग लिया है। नेशनल स्तर पर टीम को 1 गोल्ड पुरूस्कार, 1 सिल्वर पुरूस्कार प्राप्त हुआ। आल इण्डिया खो-खो चैम्पियनशीप में 1 बार प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त हुआ। और यूनिवर्सल सीटी चैम्पियनशीप के लिए -2 बार इनका चयन हुआ और कास्य पदक प्राप्त हुआ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET