[the_ad id="217"]

खैरागढ़::उदयपुर में सैकड़ों युवाओं ने बी जे पी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किए। 

*उदयपुर में सैकड़ों युवाओं ने बी जे पी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किए।

*जिला युवाकांग्रेश अध्यक्ष का बयान हास्यपद*

 

खैरागढ़! 30 जुलाई को जिले के उदयपुर मे बी जे पी और मोदी जी के मन की बात के साथ उदयपुर क्षेत्र के 125 युवाओं का जो नव प्रवेश हुआ वह क्षेत्र के युवाओं ने केंद्र में भाजपा की सरकार की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश हित और राष्ट्र हित में काम करने के लिए भाजपा का दामन थामा है! कांग्रेस के जिला युंकाध्यक्ष इस मामले में गलत बयान बाजी कर रहे हैं! जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष आयश सिंह बोनी ने कहा कि

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपनी नाकामी छुपाने इस प्रवेश को गलत ठहरा है रहे हैं जो उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है! कार्यक्रम के दौरान उदयपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव कोटरा,उदयपुर, पद्मावतीपुर्, बोरई, सुराडबरी, ओड़िया, आमाघाट कादा के नये युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की! खैरागढ़ विधानसभा में विक्रांत सिंह जी की लोकप्रियता,व्यवहार और उनके कार्यशैली के चलते जिले के युवा लगातार भाजपा से प्रभावित हो रहे है ! कार्यक्रम में कुछ कांग्रेसियों का भी प्रवेश हुआ है , अभी तो ये शुरुवात है आने वाले समय में और भी युवाओं का भाजपा प्रवेश होना है…युंकाध्यक्ष् जी को खुद इसकी जान कारी नही होने के चलते अनर्गल बयानबाजी कर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं,

एक कहावत में सही कहा गया है की जो जैसा होता है उसे सारी सृष्टि वैसी ही नजर आती है यदि युवा कांग्रेस अध्यक्ष में अपने बनाए 17000 सदस्यों का भौतिक सत्यापन करा कर देख ले उनके पक्ष में 1700 सदस्य भी नहीं निकलेंगे ..

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET