*जिलाअध्यक्ष यादव समाज खैरागढ़*
*29 तारिक का शपथ ग्रहण समाज द्वारा अमान्य: चंद्रशेखर यादव*
*असंतुष्ट व्यक्तियों द्वारा समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है*
*खैरागढ़* : जिला कोसरिया यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनके 5 वर्षीय कार्यकाल के बीच में कुछ सामाजिक विघ्न संतोषी व्यक्तियों द्वारा मात्र 23 गांव के असंतुष्ट की टोली के माध्यम से एक सरपंच पति ईश्वर यादव जो की कभी सर्किल अध्यक्ष नहीं रहा है उसे पूरे खैरागढ़ जिले के 323 गांव का जिला अध्यक्ष बनाते हैं. और उसे गुलाल लगाकर काल्पनिक जिला अध्यक्ष कहते घूम रहे हैं. जबकि जिले के किसी भी निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी होना आवश्यक है.
ज्ञात है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के रहते मात्र गुलाल लगाकर किसी अनुभवहीन व्यक्ति का इस पद पर सुशोभित होना अपने आप में विभिन्न आशंकाओं को जन्म देता है. ऐसे करने वाले वकील साहब के या तो अपने आप को प्रतिद्वंदी मानते हैं? या वे लोग है जो उनके खिलाफ विभिन्न चुनाव बुरी तरह से हार चुके हैं.
इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष द्वारा अपने संपूर्ण सर्किलो को दिया जा चुका है और सभी ने मिलकर 29 जुलाई दिन शनिवार को इस शपथ ग्रहण को असंवैधानिक व अमान्य ठहराते हुए शामिल ना होने की बात बताई.