[the_ad id="217"]

90 विधानसभा सीटों पर पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी जनता कांग्रेस

90 विधानसभा सीटों पर पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी जनता कांग्रेस

अमित जोगी

 

अमित जोगी के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं के स्थाई समाधान और सरकार के वादाखिलाफी के लिए था विधानसभा घेराव

नरेंद्र सोनी

 

विधानसभा घेराव से जोगी कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

जो लोग भ्रम फैला रहे थे जोगी कांग्रेस खत्म हो गई है तो लोग जान ले कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है उक्त बातें सुप्रीमो अमित जोगी ने कहकर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाया और कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस में लूटने और वादाखिलाफी की प्रतियोगिता चल रही है आगे उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस पूरी ताकत के साथ 90 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ेगी

जनता कांग्रेस जेके पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में खैरागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में विधानसभा घेराव में लोग शामिल हुए श्री सोनी ने कहा कि विधानसभा घेराव लोगों के समस्या के समाधान के लिए था वंचित लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचे जनसामान्य क्या चाहते हैं खैरागढ़ विधानसभा जो शुरू से ही समृद्धि रही है आज वही अमीर धरती पर लोग गरीब होते जा रहे हैं जैसे-जैसे विकास हो रहा है वैसे वैसे गरीबी बढ़ती जा रही है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की दुर्दशा लोगों के सामने हैं महाविद्यालय है शिक्षक और अन्य स्टाफ और लैब नहीं है अस्पताल है डॉक्टर स्टाफ नहीं अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है और अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर है जबकि जीवनदीप समिति मैं कार्यरत कर्मचारियों प्रतिदिन ₹100 के न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रहे हैं उनके लिए उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाना चाहिए संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण नहीं होने से घोर निराशा में है वही आंगनबाड़ी कोटवार संघ कर्मचारी फेडरेशन के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं युवा पढ़ने लिखने के बाद बेरोजगार घूम रहे हैं शराब के नशे में सैकड़ों जाने जा रही है महिलाएं सुरक्षित नहीं है लोगों को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जहां बिना लेनदेन के काम हो रहा हो किसानों के समस्या के स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस योजना नहीं है बिजली बिल हाफ के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है जिसमें आंकड़ों का खेल बदस्तूर जारी है छोटे-छोटे घरों में बिजली के मनमानी बिल से लोग परेशान हैं हैरान हैं श्री सोनी ने आगे कहा कि युवा जगत को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ के सीधे चुनाव से वंचित किया जा रहा है ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है पुल पुलिया मरम्मत के अभाव में जानलेवा बन चुका है वही शहर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बना हुआ है अवैध कॉलोनाइजर के कारण बसी कॉलोनी अपने नियमित होने के लिए नगर निकायों का चक्कर काटने को मजबूर है विधानसभा घेराव में मुख्य रूप से गजेंद्र मरकाम बंटी धुर्वे बिरजू चंदेल सुरेंद्र सिंह लकी नेताम लक्ष्मण डेहरे उत्तम संतोष सिंह राजपूत संतोष चंद्राकर जोशी संतोष सुख चरण कन्हैया नागेश सावन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET