खैरागढ़ नगर पालिका में चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार स्वच्छता सिंगार के अंतर्गत
हर महीने ₹ 181000 एक लाख एक्क्याशी हजार रुपए हर महीने केंद्र शासन द्वारा शहर के सभी शौचालय को स्वच्छता के लिए भुगतान किया जाता है किंतु खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस का शासन और अध्यक्ष भी कांग्रेस का है
लेकिन शहर के अधिकतर सार्वजनिक शौचालय में नल का टोटी नहीं है तो कहीं का सीट टूटा हुआ है टिकरापारा राम मंदिर के पास के शौचालय का सेप्टिक टैंक फूटा हुआ है जिसे 24 घंटे दुर्गंध निकलते रहता हैशहर के लगभग अधिकतर वार्ड में सीसी रोड निर्माण हुआ है जिसमें गुणवत्ता हीन काम हुआ है सड़क उखड़ना शुरू हो गया है पूरा नगरपालिका शासन प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ हैखैरागढ़ की जनता की ओर से मांग करता हूं जहां-जहां खराब निर्माण हुआ है उसे पुनः उसी ठेकेदार के द्वारा मरम्मत कराया जाए अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल द्वारा नगर पालिका का घेराव किया जाएगा विनय देवांगन पार्षद दाऊ चौरा वार्ड क्रमांक 16 एवं शहर मंडल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष
[the_ad id="217"]
खैरागढ़:: नगर पालिका में चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार स्वच्छता सिंगार के अंतर्गत
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
चांदी को मात दे रहे यूरिया के दाम, किसान फिर ठगे जाने को मजबूर
January 18, 2026
*आज होगा किसानों का महापंचायत
December 19, 2025
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा की जिलाध्यक्ष चुनी गयी, अंजू पांडे
December 12, 2025
[the_ad id="242"]
