[the_ad id="217"]

खैरागढ़::प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का रुके हुए राशि का तत्काल अविलंब भुगतान करें  नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी खैरागढ़

प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का रुके हुए राशि का तत्काल अविलंब भुगतान करें  नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी खैरागढ़

जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सरदार से चर्चा

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को भुगतान नहीं मिला है जिसके कारण सभी वर्ग  अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पिछड़ा सामान्य वर्ग को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद पंचायत खैरागढ़ द्वारा  624 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास के लिए आवंटित आवंटन के लिए चयन हुआ था वही 2022 -23 में 673 लोगों का  आवास आया हुआ है जिसमें से वित्तीय वर्ष 20 और 21 में प्रथम किस्त जारी किया जा चुका है लेकिन दूसरी किस्त के लिए सिर्फ हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है जबकि वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाला है और साथ ही हितग्राहियों के द्वारा बाजार से उधारी लेकर आवास का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें उनको भारी भरकम ब्याज भी देना पड़ रहा है जनपद पंचायत सीईओ सी डी दुबे को ज्ञापन सौंपकर तत्काल अविलंब आवास हितग्राहियों को दूसरा किस्त जारी करके नए हितग्राहियों क नाम जोड़ने का ज्ञापन सौंपा गया है श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वास्तविक लोगों को मिले जो इनके हकदार हैं आज वर्तमान स्थिति ऐसी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही राशि के लिए निरंतर परेशान हो रहे हैं चाहे वह नगरी निकाय क्षेत्र की बात हो या फिर दूरदराज गांव में रहने वाले हितग्राही समय पर राशि नहीं मिलने के कारण आवास के लिए लगने वाली राशि दुगना होते जा रहा है क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल का रेट मे निरंतर इजाफा होते जा रहा है राशि को लेकर नवगठित जिले का बुरा हाल है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET