राजनांदगाव- सरस्वती संकेत से लाल आशीष सिंह की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिंदुस्तान का सबसे लबरा मुख्यमंत्री का ख़िताब दिया!
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ग्राम – पर्री, ककरेल, फुलझर मे गौठानो के निरिक्षण के पश्चात आयोजित चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिंदुस्तान का सबसे लबरा मुख्यमंत्री का ख़िताब दे दिया l उन्होंने कहा की 1300 करोड़ रूपये सरकार ने गौठानो मे खर्च कर दिये लेकिन गौठानो की माली हालत बद से बद तर है l गौठानो मे पशुओं के लिए ना तो पिने का पानी है, ना तो चारे है, और तो और गौठानो मे बाउंड्री वाल भी नहीं है l गोबर खरीदी, गो मूत्र की भी खरीदी बंद है l उलटे जो गौठानो मे शेड निर्माण किया गया है वह भी आधे अधूरे हुए है l पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार की मनरेगा की राशि का पूरा पैसा गौठानो मे खर्च कर दिया है l गौठान समितियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है l सरपंच और गौठान समितियां फंड को लेकर परेशान है अव्यवस्था का आलम ऐसा है की गोधन यहाँ दूर -दूर तक नज़र नहीं आता l साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी शराब बंदी तो दूर रही पर शराब की बोतले घर -घर पहुंचाई जा रही है l हजारों करोड़ का शराब घोटाला इस सरकार के ताबूत मे आखिरी कील साबित होगा l इस दौरान डॉ सिंह का ग्रामीणों ने अभूतपूर्व आत्मीय स्वागत बाजे गाजे के साथ किया वहीं ग्राम के सरपंचो ने उनके 15 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे मे बखान किया l (लाल आशीष सिंह की रिपोर्ट )