*00 देश की जनता अब झूठ की राजनीति को समझ रही*
*00 मतदाता समझदार धर्म के नाम पर उन्हें बरगला नहीं सकते*
कर्नाटक राज्य में हुए विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ स्पष्ट और शानदार जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, केसीजी और एमएमसी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी* ने कहा है कि कर्नाटक प्रदेश की जनता ने सत्य का साथ दिया है और झूठ बोलने वाले तथा जुमलेबाजी कर धर्म और पाखंड के नाम पर मतदाताओं को बरगलाने वाली पार्टियों को अच्छा सबक सिखाया है।
कांग्रेस की कर्नाटक में शानदार जीत इस बात का संकेत है कि देश की जनता धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों को अपना मत नहीं देना चाहती और देश के निहित विकास के लिए सच के साथ खड़ी कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रही है।
*जात पर ना पात पर मुहर लगेगी हाथ पर* इस मुहावरे को चरितार्थ करते हुए मतदाताओं ने विकास की दिशा में एक सार्थक और प्रशंसनीय कदम रखा है। ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव से पहले प्रदेश में 21 दिनों तक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद माननीय श्री राहुल गांधी जी ने कर्नाटक सहित देश में नफरत की राजनीति का खुला विरोध किया और कांग्रेस की रीति और नीति के मुताबिक वास्तव में भारत को भारत से जोड़ने का अदम्य सहासिक कार्य किया है वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने प्रदेश कर्नाटक में जीवन पर्यंत संघर्ष और आत्मीयता की राजनीति की है उसका कर्नाटक की जनता ने हृदय से स्वागत किया है और स्पष्ट जनादेश के साथ अपना आशीर्वाद भी दिया है साथ ही कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक संघर्ष और मेहनत को भी साधुवाद जिन्होंने विपक्षी पार्टियों के धन-बल और षड्यंत्र का डटकर मुकाबला किया।
*जिला अध्यक्ष श्री कोठारी* ने आगे कहा है कि कर्नाटक की शानदार जीत इस बात का भी उल्लेख कर रही है कि पूरे भारत देश में सबसे *शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ प्रदेश* की जनता भी आगामी विधानसभा आम चुनाव में 90 में से 80 सीटों पर अपना आशीर्वाद देगी और एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री *भूपेश बघेल जी* के नेतृत्व में गांव गरीब किसान और सर्वहारा वर्ग की जनहितकारी सरकार बनेगी तथा शाँति-सद्भवना के प्रतीक छत्तीसगढ़ प्रदेश में नफरत फैला कर राजनीति करने वालों को एक बार फिर सबक सीखाकर छत्तीसगढ़ के मतदाता माननीय श्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
*विनोद वर्मा*
*महासचिव*
*आईटी सेल, लोकसभा*
*राजनांदगांव–कवर्धा*