राजू अग्रवाल खैरागढ़
खनीज समाग्री के सप्लायर नगर में विराजे दो सेठजी जो खनीज सामग्री सप्लायर विक्रेता है ,धरमपुरा शनिमदिर इतवारी बजार,पुराना शराब दुकान धरमपुरा में खनीज समाग्री का करोबार में लिप्त है जो महज 10 दिन पहले 600 फीट रेत 10 चक्का में 1400/₹ में विक्रय कर रहे अब 2000/₹ सरकारी खर्च जोड़कर 16000/₹
12 पहिया मे 800फीट 18000/₹
में विक्रय कर रहे थे 2000/₹ सरकारी खर्च खरीदारों से अवैध ढंग से वसूली हो रहा है ।
दोनो सेठ रेत,मुरुम, मिट्ठी गिट्टी के अवैध परिवहन में अनाप-शनाप चांदी काट रहे हैं।
खनीज विभाग ,तहसीलदार,इनके द्वारा रेत के अवैधता प्रमाणपत्र के जांच करवाएं रेत सप्लाई में दोनों सेठजी रायल्टी पर्ची के अभाव में प्रतिदिन 20 से 25 गाड़ी रेत का कारोबार कर रहे हैं ।
रात के अंधेरे,सुबह सुबह रेत का कारोबार कर रहे हैं ।
इनके द्वारा सरकारी खर्च के नाम से
2000/₹ वसूली पर खनीज विभाग को संज्ञान लिया जाना चाहिए।