[the_ad id="217"]

लांजी : 25 अप्रैल, भुरसाडोंगरी में डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर राजनांदगांव जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

लांजी : 25 अप्रैल, भुरसाडोंगरी में डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर राजनांदगांव जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। अतिथि लांजी विधानसभा विधायक हिना कावरे, ऋषि दशरिया, करण नगपुरे, मुन्ना मेश्राम आदि थे। डॉ अम्बेडकर महू-इंदौर आपके मध्यप्रदेश में जन्म लिए, आपको बधाई। उनसे छत्तीसगढ़ और देश को प्रेरणा मिलती रहेगी। वे भारत के सबसे पढ़े-लिखे, सबसे ज्यादा किताब लिखने वाले, सबसे ज्यादा आंदोलन करने वाले मानव थे। उन्हें बहुत पढ़ने-जानने और समग्र नजर से देखने की जरूरत है। आज के भारत का 75 वर्ष पहले ठोस बुनियाद रखने का काम, विभिन्न परियोजनाओं रिजर्व बैंक की स्थापना, मतदान का अधिकार, वित्त आयोग का गठन, रोजगार कार्यालय की स्थापना, मेटरनिटी अवकाश, महंगाई भत्ता, हेल्थ इंश्योरेंस, हड़ताल का अधिकार, श्रमिक कल्याण बोर्ड, सेंट्रल सिंचाई योजना, सोन नदी ओडिशा नदी भाखड़ा नांगल बांध हीराकुंड दामोदर घाटी परियोजना, वित्त आयोग का गठन आदि दर्जनों परियोजनाओं को डॉक्टर अंबेडकर ने स्थापित किया।
लांजी विधायक सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि भारत रत्न किसी को यूं ही नही मिल जाता। उनके योगदान से भारत, आज सारी दुनिया मे सम्मान पाता है। पूरा जीवन अभाव और संघर्ष में गुजारते रहने के बाद भी वे कभी किसी चीज का रोना नहीं रोए और अनवरत, देश और समाज की भलाई के लिए काम करते रहे। उन्होंने किसी एक जाति समुदाय या वर्ग के लिए काम नहीं किया बल्कि विश्व के लिए अनुपम और अनुकरणीय काम किया है। आयोजनकर्ताओं में सुरेश बोरकर प्रमुख थे और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, महिलाएं, बच्चे और प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET