[the_ad id="217"]

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला ईकाई का गठन

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला ईकाई का गठन
जिला अध्यक्ष बने श्री जयश सिंह
राजनांदगांव. आज दिनांक 8.4.2023 दिन शनिवार को पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई राजनांदगांव की बैठक दिनेश नामदेव के नेतृत्व में पुराना विश्राम गृह स्टेशन रोड, राजनांदगांव में रखी गई। उक्त बैठक में पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सेवकदास दीवान जी (महासमुंद) की अध्यक्षता में आहूत की गई। प्रदेशाध्यक्ष श्री दीवान जी ने संगठन के विस्तार एवं पत्रकारों के हित, संवर्धन व सुरक्षा को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। उक्त अवसर पर संगठन के प्रदेश संरक्षक श्री आर.बी. वर्मा जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गुलाब दास दीवान जी व जिलाध्यक्ष दुर्ग हनुमान नायक, श्री मनोज कुमार बेहरा उपस्थित रहे। उपस्थित पत्रकारों की सहमति पर निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम राजनांदगांव जिले से प्रदेश कार्य समिति में दिनेश नामदेव को विधिवत सदस्यता व प्रवेश दिलाया गया। तत्पश्चात पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से श्री जयश सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या कामड़े व श्री भोजेश कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर सुश्री शमशाद बानो, महासचिव पद पर श्री हेमकुमार सतनामी, सहसचिव पद पर सोमप्रभा सेमयुल, जिला मीडिया प्रभारी पद पर श्री विष्णु कुमार सोनी को जिला संगठन में पद देते हुए दायित्व सौंपा गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती हलीमा बेगम आदि उपस्थित थे।
पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सेवकदास दीवान जी ने समस्त पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए अपने दायित्व को निर्वहन करने हेतु संगठन के आदेशानुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं सदस्यता अभियान राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक, डोंगरगाव ब्लाक, छुरिया ब्लाक में संगठन विस्तार हेतु अतिशीघ्र नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपरोक्त जानकारी नवनियुक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश नामदेव ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
दिनेश नामदेव
मो. 8319958839, 9589204038,
9098184737, 940606850

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET