[the_ad id="217"]

सुग्घर पढ़वैया अभियान को सफल बनाने हेतु संकुल प्राचार्य श्री कमलेश्वर सिंह की अध्यक्षता मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में बैठक रखी गई

सुग्घर पढ़वैया अभियान को सफल बनाने हेतु संकुल प्राचार्य श्री कमलेश्वर सिंह की अध्यक्षता मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ शाला संकुल क्षेत्र के प्रधान पाठकों शिक्षक/ शिक्षिकाओ तथा शाला मे कार्यरत शिक्षक व्याख्याताओ की सयुक्त बैठक रखी गयी l बैठक मे संकुल समनव्यक पिपरिया के श्री रामेश्वर वर्मा ने सुग्घर पढ़वैया की अवधारणा एवम संकल्पना को विस्तृत रूप से शिक्षकों को जानकारी दी. इस अभियान के तहत विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता रखे जाने की भी जानकारी दी जिसके तहत प्लेटिंनम स्तर पर 100000 रू गोल्ड स्तर पर 50000 तथा सिल्वर स्तर पर 25000₹ पुरुस्कार की जानकारी दिये गए. प्रशिक्षक के रूप मे संकुल समन्वयक श्री तोपचंद वर्मा श्री विभाष पाठक ने भी शिक्षकों को विभिन्न जानकारी प्रदान की.

संकुल प्राचार्य श्री कमलेश्वर सिंह राजपूत ने शिक्षकों को संबोधित् करते हुए कहा कि हम सबको सुघर पढ़वैया प्रतियोगिता मे शामिल होने की अपील की उन्होंने शिक्षकों अपनी शाला को स्वच्छ रखने, मध्यान भोजन का मीनू अनुसार नियमित संचालन बालिकाओ की प्रवेश दर मे वृद्धि, ड्राप आउट को रोकने, सामुदायिक सहभागिता से शाला की अधोसरचना एवम सुविधाओ मे वृद्धि के प्रयास, शाला मे बच्चो की उपस्थिति के साथ साथ शिक्षकों की शाला मे निर्धरित समय 10 से 4.30 की उपस्थिति पर बल दिया. उन्होंने बताया कि शाला मे कार्यरत शिक्षक एवम व्याख्याताओ को शाला संकुल क्षेत्र की प्रत्येक शाला के लिए मेंटर नियुक्त कर दिया गया है जो सप्ताह मे कम से कम एक बार किसी भी दिवस उस शाला मे जाकर शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे. शाला मे मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शाला की स्वछता , ड्रॉप आउट बच्चो को शाला मे उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता से शाला के स्वरूप मे बदलाव एवम बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET