[the_ad id="217"]

खैरागढ़::पुलिस सक्रियता से स्कूटी गुम हो जाने के रिपोर्ट के तत्काल बाद वाहन स्वामियों को वाहनों का सुपुर्द किया जाना पुलिस की एक बड़ी सफलता है

पुलिस सक्रियता से स्कूटी गुम हो जाने के रिपोर्ट के तत्काल बाद वाहन स्वामियों को वाहनों का सुपुर्द किया जाना पुलिस की एक बड़ी सफलता है

आज खैरागढ़ थाने में मिहिर झा द्वारा एक रिपोर्ट लिखाई गई थी उनके स्कूटी एक्टिवा घर के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर पुलिस उपनिरीक्षक श्री शक्ति सिंह अपने हमराह स्टॉप मुरली वर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बहुत ही सूज भुज से जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई इसी बीच पुलिस को भारतीय स्टेट बैंक से भी प्लेजर स्कूटी चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थाना प्रभारी महोदय को घटना की गंभीरता को भागते हुए भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर दोनो स्कूटी गुम होने की रिपोर्ट एवं नंबरों के मिलान करते हुए तत्काल दोनों स्कूटी को एक स्थान पर जब किया गया है घटना का रहस्य खोलते देर नहीं लगा यह घटना स्कूटी चालक बालिकाओं द्वारा की गई गलती का परिणाम था जो स्टेट बैंक के सामने अपनी स्कूटी छोड़कर, दोनों का कलर लाल होने के कारण इस तरह की घटना घटित हुई ,सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर आज के स्कूटी चोरी की रिपोर्ट में पुलिस की तत्परता की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है तथा चोरी की रिपोर्ट पर जब स्कूटी को वाहन मालिकों को वापस किया गया घटनास्थल पर वाहन मालिकों ने जांच अधिकारी का स्वागत किया तथा उनके द्वारा की गई कार्यवाही एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति प्रशंसा के शब्द कहते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की गई इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारी पंडित मिहिर झा अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चंदेल छाजेड़ जी ब्लॉक अध्यक्ष एवं बहुत सारे नगरवासी भारतीय स्टेट बैंक के सामने उपस्थित थे स्कूटी मिलते ही बालिकाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई आंख के आंसू को पोछने लग गई सभी ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा किया, इस अवसर पर दोनो स्कूटी स्वामिनी बालिकाएं उपस्थित थी जिनकी खुशियां देखते बन रहा था

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET