[the_ad id="217"]

जलबांधा क्षेत्र के ग्राम बघमर्रा में अवंती बाई लोधी बालिदान दिवस में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर जंघेल 

अवंती बाई लोधी बालिदान दिवस में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर जंघेल

जालबांधा क्षेत्र के ग्राम बघमर्रा में सर्किल लोधी समाज द्वारा वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल शामिल हुए।

बलिदान दिवस का आयोजन सर्किल लोधी समाज, महिला विंग और युवा लोधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक श्री करण सिंह वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों के रुप में प्रवीण वर्मा, गिरवर सिंह राजपूत, मानवेन्द्र जंघेल, बालमुकुंद जंघेल, सरपंच श्रीमती सतवंतीन भारती, उपसरपंच तरुण कमलेश साहू, सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना अवंती बाई के प्रतिमा में माल्र्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री जंघेल ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना ने अंग्रेजों से मजबूती से टक्कर ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। वीरांगना के योगदान को पूरा देश नमन करता है। उन्होंने कहा कि रानी अवन्ति बाई लोधी के साहस से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

——————————————————————-

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET