[the_ad id="217"]

के सी जी जिले में एक ही रात में बाजार अतरिया एवं किल्लापारा के ज्वेलर्स दुकानो में जैक लगाकर शटर तोडकर किये थे लाखो के जेवर की चोरी पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) की त्वरित कार्यवाही से पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

 

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) की त्वरित कार्यवाही से पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

शातिर नकबजनो का अंतराज्य गिरोह पकड़ने में खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता

विशेष टीम बनाकर महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों से चोरी के पांच आदतन शातिर चोर सहित दो चोरी के चांदी को खरिदने वाले व्यपारी गिरफ्तार

विशेष टीम एवं सायबर टीम द्वारा 10 दिनों के अन्दर 750 सीसीटीवी फुटैज की रैकी करने एवं नागपुर में आरोपी के निवास के पास कई दिनां तक करते रहे निगरानी

मुख्य आरोपी शुभम मराठे के विरूद्ध नागपुर के विभिन्न थानो में चोरी के 36 से अधिक मामलें दर्ज है एवं एक आरोपी मनोज लिल्हारे नागपुर शहर का तड़ीपार व एक आरोपी शैलेष फुण्डे आम गांव का निगरानी बदमाश है।

एक ही रात में बाजार अतरिया एवं किल्लापारा के ज्वेलर्स दुकानो में जैक लगाकर शटर तोडकर किये थे लाखो के जेवर की चोरी

चोरी के मामले में चोरी के चांदी का ईट 7.800 किग्रा0 कीमती लगभग 5,10,000/- चोरी में प्रयुक्त स्वीट कार कीमती 5 लाख 50 हजार रूपये एवं सब्बल, लिवर रॉड एवं जैक को किया गया जप्त

 आरोपी शुभम मराठे के द्वारा चोरी के पैसे से खरीदा गया अवैध शराब तश्करी करने हेतु महाराष्ट्र निर्मित 14 पेटी देशी मंदिरा 40 बल्क लीटर कीमती 47,040/- रू. स्कोडा कार कीमती 5 लाख रूपये को जप्त किया गया

थाना खैरागढ़ क्षेत्र में दिनांक 03-04.02.2023 की दरमियानी रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुनसान ईलाका देखकर किल्लापारा खैरागढ़ के जेवर्ल्स दुकानों का शटर एवं ताला तोड़कर चांदी के जेवरात एवं अन्य सामाग्री चोरी किये। प्रार्थी सदानंद सोनी निवासी किल्लापारा खैरागढ के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 56/2023 धारा 457,380 भादवि0 दर्ज किया गया, उसी दिनांक के ग्राम बाजार अतरिया के जेवर्ल्स दुकानो में चोरी होने पर प्रार्थी मोहन लाल सोनी निवासी मोहलाई थाना दुर्ग कोतवाली एवं निशांत ताम्रकार निवासी बाजार अतरिया की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 57,58/2023, धारा 457,380 भादवि0 दर्ज की गई। क्षेत्र में हुए उक्त चोरी की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बन गया था। उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा(आई.पी.एस.) के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले, थाना प्रभारी उपुअ श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मोहगांव श्री सतीश पुरिया, सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कवर्धा, बेमेतरा, चिचोला, डोगरगढ़, बोरतलाब, नागपुर में लगभग 750 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के खंगाला गया। जिस पर दरमियानी चोरी के संदेही मनोज लिलहारे निवासी डिप्टी सिगनल नागपुर से पूछताछ पर जानकारी मिली कि इनके साथी 1.शुभम मराठे 2.अरविंद उर्फ बटी धनसुरे से चोरी के जेवर बेचने से प्राप्त रकम से महाराष्ट्र से शराब लेकर छ0ग0 बिक्री करने आने वाले है की सूचना पर कुम्ही पुलिया के पास नाकाबंदी किया गया जहां एक स्कोडा कार में 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा सहित आरोपी 1.शुभम मराठे पिता महेन्द्र मराठे उम्र 25 वर्ष साकिन नवीन नगर पारडी शितला माता मंदिर बजार चौक नागपुर महाराष्ट्र 2.अरविन्द धनसुरे उर्फ बंटी पिता अशोक धनसुरे उम्र 28 वर्ष साकिन प्लाट नं. 577 कुसीनगर जहरीपटका नागपुर महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर पुरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार बताये कि रेकी करने के बाद ऐसे दुकानो को टार्गेट करते थे। जिनका शटर खींचने से बाहर आ जाता है और उसमें शब्बल की सहायता से एवं कार का जैक लगाकर शटर को उठाकर एक आदमी घुसने लायक जगह मिलने पर उक्त तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करते हुये महाराष्ट्र निवासी साथीगण मनोज लिलहारे, हर्षल उर्फ दादू, शैलश फुन्डे, धनंजय ढोमने के साथ कार मनोज लिलहारे के कार से छ0ग0 में चोरी कारने की योजना बनाकर दिनांक 03.02.2023 को रात खैरागढ़ के जेवर्ल्स दुकान का ताला तोडकर चांदी का जेवर्ल्स कीमती 14500/- रू0 नगदी रकम 3000/- रू0 चोरी करने बाद उसी रात्रि बाजार अतरिया के जेवर्ल्स दुकानों से चांदी 321 ग्राम जेवर एवं दुसरी दुकान चांदी का जेवर 3.580 किग्रा0 व इलेक्ट्रीक तराजु एवं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी किये थे। जिसे आपस योजना बनाकर विक्रय हेतु चांदी के जेवर को तिरोड़ गोंदिया निवास दादासो से पिघलवाकर अलग-अलग ईट बनवाकर प्रतीक अग्रवाल ज्वेलर्स गोदिंया को बिक्री किये है। बिक्री के प्राप्त रकम 2 लाख 33 हजार को आपस में बाटे है, आरोपियों के मेमोरेण्डम पर प्रतिक अग्रावल से चांदी के जेवर को पिघलावाकर बनाये 4 तुकड़े को बरामद कर जप्त किया गया प्रकरण में नागपुर महाराष्ट्र में दबिस देकर चोरी के सभी आरोपी 1.शुभम ढोमने, 2.अरविन्द धनसुर, 3.मनोज, 4.हर्षल उर्फ दादू, 5.शैलश फुन्ड्रे, चोरी के जेवर खरीदी एवं बिक्री करने वाला (खपत करने वाला) धनंजय ढोमने और गले हुए चोरी के चांदी खरीदी करने वाला ज्वेलर्स प्रतिक अग्रवाल को हिरासत में लेकर आरोपियो के कब्जे से चांदी का 7.800 किग्रा. ईट, कीमती 5,50,000/-रूपये, नगदी रकम 16,000 रूपये व चोरी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कीमती 5 लाख 50 हजार रूपये एवं 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा 120.040 बल्क लीटर कीमती 47040/- रूपये घटना में प्र्रयुक्त स्कोडा कार क्रमांक एमएच 12 डी डब्ल्यू 0234 कीमती 500000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय आदेश पर जेल भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहगांव प्रभारी उनि0 सतीश पुरिया, सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर प्रआर आशीष वर्मा, प्रआर0 सुरेश सिंह, आरक्षक मुकेश गेन्ड्रे, बिजेश साहू, त्रिभुवन यदु, जयपाल केवर्त्य, कमलकांत साहू, शिशुपाल साहू, हेमंत साहू चंद्रविजय सिंह, सत्यनारायण साहू, प्र0आर0 दानेष सिंह, प्रदीप जंघेल आर0 गंगा सिंह, आर0 चंद्रषेखर का विशेष सराहनीय योगदान रहा। आरोपीगणो का पूर्व रिकार्ड पृथक से संलग्न है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET