सरस्वती संकेत से कृष्ण कुमार सोनी की रिपोर्ट –
प्राप्त जानकारी अनुसार आज गँड़ई से लगे ग्राम गर्रा में जयलाल जंघेल की 11 वर्षीय मासूम सुपुत्री जान्हवी जंघेल कूलर चालू करते वक्त करेंट की चपेट में आ गयी , जिसे आनन् फानन में गँड़ई सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया जिसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया , शाम तक बच्ची का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौप दिया गया देर शाम तक बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया परिजनों सहित पुरे गांव में इस हृदय विरादक घटना से शोक की लहर है